भैंसदेही/मनीष राठौर :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू महाविद्यालय भैंसदेही में बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे सहित समस्त स्टाफ एवं उपस्थित विद्यार्थियों ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन किया। महाविद्यालय प्रांगण में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। प्राचार्य डॉ दवंडे ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।