कहा – 8 दिनों से हो रही चोरियां लेकिन पुलिस के हाथ हैं खाली, लोगों में भय व्याप्त
चोरियों के खिलाफ महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन
मुलताई : ग्राम दुनावा में लगातार चोरियां होने तथा पुलिस द्वारा आरोपियों को नही पकड़े जाने से ग्रामीणों में रोष्क्ष व्याप्त है। चोरियों के कारण महिलाओं में भी भय व्याप्त है वहीं आक्रोषित महिलाओं ने मंगलवार एसडीएम अनिता पटेल को ज्ञापन सौंपकर चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। इस दौरान महिलाओं ने एसडीएम को बताया कि दुनावा में दिन दहाड़े चोरियां हो रही है जिससे रात में भी भय व्याप्त रहता है। उन्होने कहा कि पुलिस की लापरवाही से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। महिलाओं के अनुसार चोरियों के बाद थाना प्रभारी जब ग्रामीणों की बैठक ले रहे थे ठीक उसी समय भी चोरों ने एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। महिलाओं ने बताया कि लगातार चोरियों के बावजूद पुलिस के हत्थे अभी कोई भी चोर नही लगा है। चोर खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं जिससे पूरे गांव में भय का माहौल बन गया है। पूरे मामले में एसडीएम अनिता पटेल ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि समस्या से वे पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगी। ज्ञापन देने वालों में इंद्रा कास्लेकर, आशा सूर्यवंशी, किर्ती, सविता सुनीता, निर्मला सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
मासोद रोड पर फूटी हरदौली की पाईप लाईन, घंटों बहता रहा पानी
चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
इधर पूरे मामले में गांव की सुरक्षा एवं सतर्कता की दृष्टि से पंचायत द्वारा चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद गांव में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकता है साथ ही अनैतिक गतिविधियां करने वालों पर भी सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। ग्रामीण प्रकाश सूर्यवंशी ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात में पुलिस की गश्त रहेगी साथ ही ग्रामीण भी पुलिस का सहयोग करेंगे।