महाराणा ने बताया जीवन वही सार्थक होता है जो दूसरों के लिए जिया जाए- तोमर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

बाड़ेगांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, जयकारों से गूंज उठा गांव

  • महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया अनावरण
  • नरेन्द्र सिंह तोमर ने सेवाभावी लोगों को किया सम्मानित
  • कार्यक्रम में पूरे जिले से पहुंचे लोग

Betul News / मुलताई (सलमान शाह) :- महाराणा प्रताप ने बताया कि जीवन वही सार्थक होता है जो दूसरों के लिए जिया जाए। उन्होने प्रजा की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनके जीवन से हमें तथा नई पीढ़ी को शिक्षा लेना चाहिए। उक्त उद्‌गार विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुलताई क्षेत्र के ग्राम बाड़ेगांव में वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। उन्होने कार्यक्रम के आयोजक जसपाल सिंह सिसोदिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक छोटे से गांव में इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे सभी की मेहनत साफ नजर आ रही है जिससे अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकते हैं। नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि इंसान धीरे धीरे एकांकी होता जा रहा है जिससे आने वाला कल चुनौती भरा हो सकता है। हम समाज की जगह स्वयं के ही बारे में सोचने लगे हैं जबकि हमारे महापुरूषों ने समाज के लिए सोचा था। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को सिर्फ स्कूल की शिक्षा तक ही सीमित नही रखना है उन्हें हमारे महापुरूषों के बारे में बताना होगा ताकि वे उनके त्याग, बलिदान से प्रेरित हो सकें और स्वयं भी समाज के लिए कुछ कर सकें। तोमर ने कहा कि महाराणा प्रताप से पहले और उनके बाद कई राजा हुए लेकिन याद महाराणा प्रताप को किया जाता है क्योंकि उन्होने कभी मुगलों की अधीनता स्वीकार नही की, वे कभी झुके नही भले ही कितने कष्ट सहे। महाराणा प्रताप में मुगलों से लड़ने की हिम्मत थी इसलिए उनके साथ समाज का हर व्यक्ति जुड़ता चला गया उन्होने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए मुगलों को कड़ी चुनौती एवं टक्कर दी जिससे आज भी वे प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री डीडी उईके, विधायक चंद्रशेखर देशमुख, हेमंत खंडेलवाल, गंगा उईके, योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, जन अभियान परिषद के मोहन नागर, पन्ना विधायक ब्रजेन्द्र प्रतापसिंह, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, सुधाकर पंवार, अनिल सिंह कुशवाह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Read Also :- Betul Ki Khabar : बिजासन में बिजली के ट्रांसफार्मर से लगी आग फायर टीम ने काबू पाया

सर्वप्रथम मां ताप्ती का किया पूजन

नरेन्द्र सिंह तोमर सर्वप्रथम पवित्र नगरी मुलताई पहुंचे जहां ताप्ती मंदिर में उन्होने मां ताप्ती का पूजन किया। इसके बाद वे सीधे बाड़ेगांव पहुंचे जहां राजपूत समाज द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। तोमर ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया तथा रानी दुर्गावती एवं डा.आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान वीर महाराणा प्रताप के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा। इसके बाद वे सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां बड़ी संख्या में पहुंचे पूरे जिले से पहुंचे लोगों को संबोधित किया। इस दौरान हल्दीघाटी से लाई गई मिट्टी को भी पूजन में शामिल किया गया।

डीडी उईके ने कहा शौर्य एवं पराक्रम के प्रतिक हैं महाराणा प्रताप

केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद डीडी उईके ने कहा कि वीर महाराणा प्रताप शौर्य एवं पराक्रम तथा वीरता के प्रतिक हैं। युवा पीढ़ी को उनसे हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में योद्धा वीर एवं बलशाली होते थे इसलिए गांव गांव में हनुमान जी का मंदिर बनना चाहिए जहां एक व्यायाम शाला होना चाहिए ताकि युवा वर्ग बलवान बन सके। उन्होने कहा कि पूर्व में भारत के 22 टुकड़े हो चुके हैं इसलिए एकता एवं अखंडता के लिए हमें सतत प्रयासरत रहना होगा। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभावान विद्यार्थियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा सम्मानित किया गया।

Leave a Comment