Betul Ki Khabar / आठनेर :- 5 मार्च को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिजासन स्थिति गुणवंत खंडागले के खेत में स्थित बिजली के ट्रांसफार्मरमें अचानक आग लग गई थी। किसान के द्वारा फायर ब्रिगेड स्टेशन पर सूचना दी आठनेर फायर ब्रिगेड की टीम ने बिजासनी कमलाकर खंडागले के खेत में बिजली के ट्रांसफार्मर से लगी आग पर काबू पाया। जिसमें पायलट राजेश राने,सुनिल सावंत, फायरमैन संदीप मानकर ने अपनी सुझ बुझ से बुझाई एवं खेत में खड़ा गेहूं जलने से बचाया l
Read Also : पेट्रोल पंप संचालक का आरोप लूट के इरादे से आए थे, उत्तर प्रदेश के युवक पुलिस बोली लूट के सबूत नहीं