श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गायत्री मंदिर को दिए 51 हजार रुपए भेंट, नहीं कराया मृत्यभोज –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

मुलताई (सलमान शाह) :- गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ केशव राव मानकर का श्रद्धांजलि कार्यक्रम कामथ के सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ। जिसमें सामाजिक भाई बहनों एवं अन्य समाजसेवी एवं गायत्री परिवार के भाई बहनों ने उपस्थित होकर स्व डॉ केशव राव जी मानकर को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। स्व डॉ केशव राव मानकर जीवन पर्यंत तक गायत्री परिवार के कार्यों को करते रहे और उन्होंने गायत्री मय जीवन जिया साथ ही सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार किया और उनकी इच्छाओं का अनुसरण करते हुए मानकर परिवार ने स्व डॉ केशव राव मानकर के तेरहवीं कार्यक्रम में मृत्यु भोज न देकर केवल श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया। उनकी स्मृति में परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा रचित सद साहित्य उपस्थित परिजनो के भेट किया ।

Read Also : कांग्रेसियों ने प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान के विरोध में फूंका पुतला

मानकर परिवार द्वारा स्व डॉ केशव राव मानकर की स्मृति में उनकी पत्नी ,पुत्र सचिन मानकर,डॉ ज्ञानदेव मानकर के द्वारा गायत्री परिवार के विचार क्रांति अभियान को आगे बढ़ाने , समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए गायत्री परिवार को 51हजार रुपए की राशि भेंट करने की घोषणा की ।गायत्री परिवार के उपस्थित सदस्यों यादोराव निंबालकर, संपत राव घोटे, रविशंकर पारखे,गुलाब राव चिल्हाटे,टी के चौधरी, डॉ पी आर बोडख़े,डॉ जी ए बारस्कर ,नारायण देशमुख,श्यामराव बारस्कर,गणपति गायकवाड,पुरुषोत्तम साहू,सुरेश पवार, भाऊराव पाटणकर,आदि ने उनके पुत्र सचिन मानकर,डॉ ज्ञानदेव मानकर को आम का पौधा भेंट कर पाल पोस कर बड़ा करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन नारायण देशमुख ने किया।

Leave a Comment