BETUL NEWS / मुलताई (सलमान शाह) :- ग्राम सावंगा में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा आरोपित पर प्रकरण दर्ज कर अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सावंगा निवासी दिनेश पिता बाजेराव परिहार 40 वर्ष ने शनिवार रात शराब के नशे में पुरानी रंजिश के चलते रवि पिता भरत परिहार 35 वर्ष निवासी हतनापुर की पाईप से इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि गंभीर घायल हुए रवि की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर पाईप से पीटने के निशान मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की सूचना पर डायल 100 ने गंभीर घायल रवि को अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि आरोपित को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।
BETUL NEWS : सावंगा में शराब के नशे में युवक की पीट-पीट कर हत्या
Published on:
