Betul News: सीएम राइज स्कूल में सीटों का बंधन बच्चो को एडमिशन के लिये किया मना

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News :- सरकार की योजनाओं पर हमेशा अधिकारी कुछ ऐसे बंधन बना देती हैं जिसका नुकसान हमेशा गरीब या मीडियम परिवार के बच्चों को भुगतना पड़ता है ऐसा ही देखने में आ रहा है सरकार द्वारा सीएम राइस स्कूल तो हर ब्लॉक में शुरुआत कर दी गई है ओर बहुत से स्कूल का विलय भी इसमें हो गया है परंतु नई बिल्डिंग अभी कंप्लीट नहीं हुई उससे पहले सीएम राइस स्कूल की शुरुआत बच्चों पर भारी पड़ रही है सीएम राइस स्कूल घोडाडोंगरी में नवी कक्षा जो कि शिक्षा में बच्चो का सबसे बड़ा पड़ाव होती है हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका बच्चा एक अच्छे स्कूल में पड़े जिससे उसका बेस अच्छा बन सके उसी के विपरीत देखने मे आया कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र और अच्छा बनाने का प्रयत्न किया पर वो विफल होते दिख रही है घोड़ाडोंगरी सीएम राइस स्कूल में नवमी की कक्षा में 120 सीट है और उन्हीं के संकुल में 138 बच्चे है जो उसमें ऐडमिशन चाह रहे हैं इन बच्चो को लेना तो स्कूल की मजबूरी बन गया है परंतु अधिकतर देखने में आता है प्राइवेट स्कूल आठवी तक होता है फिर वो बच्चा या दूसरे संकुल से आये बच्चों को एडमिशन के लिये साफ मना कर दिया जा रहा है कि हमारे पास बैठने के लिए जगह नहीं है l

Read Also :- Betul News Today: हार्टिफ्रूट आईजी बेरीज कंपनी के खिलाफ कर्मचारियों का फूटा आक्रोश

आप अपना एडमिशन कहीं और देखें ऐसे में देखने आ रहा है सीएम राइस स्कूल के चालू होने से बच्चों को फायदा कम नुकसान ज्यादा हो रहा है बड़े अधिकारी भी इससे पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं उनका कहना आ रहा है आप दूसरे स्कूल में देख ले बच्चों को हम यह ऐडमिशन तो नहीं दे पा रहे हैं अब अगर एक गरीब का बच्चा जो की दूसरे संकुल से आकर या कोई प्राइवेट स्कूल से पढ़कर सरकार की मंशा के अनुसार सीएम राइस स्कूल में अपना शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करना चाहता है जैसा सरकार द्वारा खूब प्रचार किया जा रहा है तो वह कहां जाए क्योंकि सीएम राइस स्कूल के दरवाजे तो अभी से बंद पड़ गए हैं जब तक नई बिल्डिंग वहां चालू नहीं हो जाती है वो परिवार जो प्राइवेट स्कूल में नही पड़ा सकते है वो अपने आप को अब असहाय महसूस करने लगे है ।

Leave a Comment