आठनेर :- विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम हिवरा अम्बा देवी दरबार में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल के पावन अवसर पर मेले का आयोजन दिन शुक्रवार किया गया। चली आ रही प्राचीन परम्परा अनुसार मन्नत पूरी होने वाले श्रृद्धालु मां अम्बा देवी के सम्मुख ज्योत जलाकर एक दिन के लिए माता के भगत बनकर नाड़ा गाड़ा खिंचकर चली आ रही परम्परा को पुरा करेंगे। इसी दिन महिलाएं भी नीम पहनकर मंदिर में मां भगवती के सम्मुख नीम उतारकर मन्नत पूरी करती है। कहा जाता है कि जिस भी व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती हैं वह मां भगवती के दरबार में चैत्र को भगत बनकर मन्नत पूरी करते हैं l
चली आ रही परम्परा को देखने हजारों लोग ग्राम हिवरा पहुंचते हैं। वहीं मंदिर समिति अध्यक्ष तरूण साकरे ने बताया कि चैत्र को लेकर व्यापक तैयारियां की गई शुक्रवार को मेले में पहुंचने वाले और नाड़ा गाड़ा कार्यकम देखने आने वाले हजारों लोगों के लिए भण्डारे की व्यवस्था की गई जो सुबह महाआरती के साथ दिन भर निरंतर चलते रहेगा। उन्होंने बताया कि चैत्र के दिन मां अम्बा देवी के दर्शन करने यहां हजारों लोग पहुंचते हैं कहा जाता है कि पुरे बैतूल जिले में सर्व प्रथम चैत्र यात्रा ग्राम हिवरा अम्बा देवी दरबार में होती है कहा जाता है कि अम्बा देवी देवीयों में बड़ी माता होने से सर्व प्रथम यहां चैत्र में भगत बनकर नाड़ा गाड़ा खिंचकर मन्नत पूरी की जातीं हैं। वहीं समिति अध्यक्ष ने पुरे जिले और क्षेत्र वासियों को कार्यकम में आमंत्रित किया गया।