BETUL NEWS / कोथलकुण्ड (आशुतोष त्रिवेदी):- वन विभाग के द्वारा ग्रामीण वनांचलों से आये बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने हेतु वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल विजयानन्तम टी. आर. के मार्गदर्शन मे वन परिक्षेत्र सावलमेंढा मे रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लार्सन एंड टुब्रो (L&T) कम्पनी के समन्वयक कमल चंद्रवंशी के द्वारा ग्रामिण बेरोजगार युवको को मार्गदर्शित किया गया जिसमे 18-34 वर्ष के आयु एवं कक्षा 5 वी से 12 वी योग्यता वाले युवको को रोजगार हेतु प्रेरित किया गया। रोजगार शिविर मे 200 युवक सम्मिलित हुए जिसमे से 72 बेरोजगार युवको का चयन किया गया l
नगरीय प्रशासन ने तहसीलदार की उपस्थिति मे स्कूल भूमि से हटवाया अतिक्रमण
इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ते हैं और युवाओं को अपने कौशल का उपयोग करने का मौका मिलता है। रोजगार शिविर कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपवनमंडलाधिकारी भैसदेही देवानंद पांडे, परिक्षेत्र अधिकारी सावलमेंढा मानसिंह परते एवं वन परिक्षेत्र सावलमेंढा के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।