12 फीट स्कूल की बाउंड्री वॉल को तोड़कर अतिक्रमणकारियों ने रख दिया था टीन सेड
Betul Samachar/चिचोली :- नगरीय क्षेत्र के बस स्टेड से लगे एकीकृत माध्यमिक शाला चिचोली की परिषर की दीवाल तोड़कर अतिक्रमणकारीयो द्वारा विगत 4 अप्रेल की रात के दरमियान अतिक्रमण की गतिविधी को अजाम देते हुए शटर युक्त टीन शेड रखकर अतिक्रमण किया गया था! इस अतिक्रमण की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को एकीकृत माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक के द्वारा तत्काल दी गई! इसके बाद तहसील प्रशासन एवं नगरीय प्रशासन ने स्कूल भूमि पर हुए अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव की मौजूदगी में सीएमओ सैयद आरिफ हुसैन ने कार्रवाई करते हुए नगरीय प्रशासन अमले की मदद से अतिक्रमण को पूर्णतः हटाकर स्कूल की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया है।
Betul Ki Khabar: दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण बांटे
सीएमओ सैयद आरिफ हुसैन बताया कि, एकीकृत माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक द्वारा स्कूल भूमि पर रातों-रात अतिक्रमण किए जाने की लिखित सूचना दी गई थी ! इसके बाद तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव की मौजूदगी एवं दिशा निर्देशन मे नगरीय प्रशासन के अमले ने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्कूल भूमि से अतिक्रमण को हटाकर स्कूल भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया है! साथ अतिक्रमण कारीयो को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम न दे। स्कूल भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के संबंध मे बीईओ एवं बीआरसी को भी तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव द्वारा शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, दीवाल तोड़ने, एवं अतिक्रमण को लेकर आरोपियों की विरुद्ध FIR करने के मौखिक निर्देश उपस्थित शिक्षकों को दिए हैं!