Betul News: टवेरा वहान में जुआ खेलते पांच लोग पकड़े गए टवेरा वहान सहित 5150 रुपए जप्त

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: टवेरा वहान में जुआ खेलते पांच लोग पकड़े गए टवेरा वहान सहित 5150 रुपए जप्तआई संतोष रघुवंशी ने बताया कि मंगलवार को साप्ताहिक बाजार का दिन था मुखबिर से फोन पर सूचना मिली कि भीमपुर रोड स्थित बैंक आफ इंडिया के ग्राउंड पर एक टवेरा वहान मे बैठकर कुछ लोग ताश के पत्तों पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं
इसके बाद पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर जयस्तंभ चौक स्थित बैंक आफ इंडिया के ग्राउड पर खडे टवेरा वहान M P-04 TA 4758 मे पाच लोगो जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया
जिसमे प्रिंस उर्फ छोटु पिता रामप्रसाद धुवें उम्र 24 साल निवासी चिचोली , राधेश्याम पिता दुर्गा प्रसाद कहार 26 साल निवासी खापा, सुधाकर पिता गोविंद वागद्रे उम्र 36साल निवासी अटारी , जमुना प्रसाद पिता बस्तीराम यादव23 निवासी बोरी शुभम पिता अनिल आर्य बीरपुर उम्र 27 साल शामिल है जुआ खेल रहे सभी आरोपियों से जुआ खेलते 51 50 रुपए एवं टवेरा वाहन जप्त किया गया है

Leave a Comment