Betul News :शौचालय के सेप्टिक टैंक से निकलने वाले ओवरफ्लो पाइप को अक्सर लोग नाली में लगाकर खुला छोड़ देते हैं। लेकिन यह कितना खतरनाक हो सकता है इसका एक उदाहरण बुधवार को बैतूल के चिचोली में सामने आया। जहां शौचालय की सीट से एक कोबरा को रेस्क्यू किया गया। जो टैंक में लगे ओवरफ्लो पाइप से सीट तक पहुंच गया था। यह कोबरा चिचोली के गर्ल्स स्कूल के बाथरूम में था। एक शिक्षिका जब पेशाब करने के लिए शौचालय गई और वापस आ रही थी तो उसे सीट के अंदर से फुफकारने की आवाज सुनाई दी। उसने गौर से देखा तो सीट के अंदर एक कोबरा बैठा था। उसने तुरंत स्कूल स्टाफ और बच्चों को इसकी सूचना दी और शौचालय का दरवाजा बंद कराया। उसने बैतूल के सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को सांप की मौजूदगी की जानकारी दी। विशाल बैतूल से 35 किमी का सफर तय कर चिचोली पहुंचा और सांप को रेस्क्यू करना शुरू किया विशाल ने शौचालय के बाहर जाकर सीट और टैंक के बीच का पाइप तोड़ा और अंदर डंडा डाला तो कोबरा बाहर आ गया। उसे तुरंत पकड़कर कैद कर लिया गया। बताया जा रहा है कि यह कोबरा नाले से ओवरफ्लो पाइप के जरिए टैंक में पहुंचा था और फिर टैंक से सीट तक पहुंच गया था। अगर यह सीट से बाहर आ जाता और उस समय कोई शौच कर रहा होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। सर्पमित्र ने ऐसे सभी ओवरफ्लो पाइप पर जाल लगाने की सलाह दी है।
Betul News : टॉयलेट से कोबरा का रेस्क्यू सर्पमित्र ने सावधानी बरतने की सलाह दी
Published on:
