Betul News: गंदा पानी लेकर पहुंचे ग्रामीण कलेक्ट्रेट, ढाई महीने से नल-जल योजना बंद

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान:गंदा पानी लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, ढाई महीने से नल-जल योजना बंद बैतूल जिले के बोरीकास ग्राम पंचायत के बंजारीढाना में ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। पिछले ढाई माह से नल जल योजना बंद होने से ग्रामीण झरनों का पानी पी रहे हैं। ढाणे की महिलाएं बोतलों में भरकर इस्तेमाल हो रहे पानी को लेकर आज कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां उन्होंने अधिकारियों से पेयजल को लेकर हो रही परेशानी साझा की। ग्रामीणों ने बताया कि बोरीकास ग्राम पंचायत के बंजारीढाना में करीब ढाई माह से पेयजल और निस्तारी के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। पहले यहां नल-जल योजना से पानी की आपूर्ति होती थी। लेकिन पिछले ढाई माह से क्षेत्र का ट्रांसफार्मर जलने से बिजली आपूर्ति बाधित है। इसके कारण नल जल योजना बंद है। इसके कारण ग्रामीण महिलाओं को पेयजल के लिए दो किलोमीटर दूर कुएं और झरनों से पानी लाना पड़ रहा है। यह पानी भी काफी दूषित है। लेकिन मजबूरी के कारण इसे छानकर पीना पड़ रहा है। इस पानी के सेवन से ढाणे में लोग उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों से भी ग्रसित हो रहे हैं।ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नल जल योजना शुरू करने की मांग की है।

Leave a Comment