Betul News: रतेड़ाकला मे स्कूली बच्चों ने लगाए नारे स्कूल बनाओ,हाईस्कूल भवन की मांग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन..

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: ग्राम रतेड़ाकला में हाईस्कूल स्वीकृत हुए 5 वर्ष से अधिक का समय हो गया है लेकिन शिक्षा विभाग ने भवन का निर्माण नहीं करवाया है। हाईस्कूल के लिए भवन न होने से शासकीय माध्यमिक शाला के भवन में हाईस्कूल लग रहा है यह भवन पहले से ही खस्ताहाल है और कक्षों की कमी से जूझ रहा है।

एक सप्ताह पहले ग्राम रतेड़ा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर स्कूल भवन की मांग की थी। साथ ही 13 जुलाई को रतेड़ाकला के समीप चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी थी। एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ कोई वार्ता करना उचित नहीं समझा। आज शनिवार ग्राम रतेड़ाकला में एक सैकड़ों से अधिक की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और स्कूल की मांग को लेकर सड़क के किनारे जोरदार प्रदर्शन किया। इधर प्रदर्शन की खबर स्कूली बच्चों को लगी तो स्कूल के विद्यार्थी स्कूल न जाकर प्रदर्शन में

बच्चों ने प्रदर्शन का मोर्चा संभाला तो प्रशासन सकते में आ गया। आनन फानन में पुलिस बल रतेड़ाकला पहुंचा। नायब तहसीलार एस. एल. समेले भी अपने दल बल के साथ मौके पर पंहुचे उन्होने ग्रामीणों से लंबी चर्चा की और समझाइश दी। ग्रामीण थे कि मानने के लिए तैयार ही नहीं थे। समय समय पर स्कूली बच्चें स्कूल की मांग को लेकर गगन भेदी नारे लगा रहे थे। मौके की नजाकत को भांप बीईओ धनराज सूर्यवंशी और बीआरसीसी मनीष धोटे भी मौके पर पंहुचे और उन्होने ने भी ग्रामीणों को समझाया। प्रशासन और ग्रामीणों की चर्चा के बाद चक्काजाम तो टल गया पर प्रशासन की नाकामी उजागर हो गयी

ज्ञापन सौंपकर दी गई चेतावनीः ग्राम पंचायत रतेड़ाकला की सरपंच पार्वती धुर्वे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जल्द से जल्द हाईस्कूल का भवन बनाने की मांग की है। ज्ञापन में शिक्षा विभाग से जुड़ी दुसरी मांगे भी शामिल थी। ग्रामीण दुर्गेश यादव ने बताया कि ज्ञापन सौंपकर हमने आज फिर प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द स्कूल भवन के निर्माण की प्ररि या शुरू की जाए

स्कूल के देखे ज्ञापन सौंपने के बाद ग्रामीणो ने प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि स्कूल की हालात भी देख ले उसके बाद प्रशासन के अधिकारी स्कूल परिसर पंहुंचे। स्कूल की खस्ताहालात देखकर अधिकारी भी सन्न रह गए। जर्जर भवन में स्कूल संचालित हो रहा है। बीईओ और बीआरसी ने उनके स्तर की समस्याओं का निराकरण जल्द करने की बात कही।

भेजा जा रहा प्रस्ताव : ग्रामीणों

को तहसीलदार एसएल समेले ने बताया कि समस्या से कलेक्टर सर को अवगत कराया जा रहा है। ज्ञापन भेजा जा रहा है वही बीईओ धनराज सूर्यवंशी ने बताया कि डीईओ सर के नालेज में बात है स्कूल भवन का प्रस्ताव शासन स्तर को भेजा जा रहा है। प्रदर्शन में ग्रामीण जनकलाल धुर्वे, दुर्गेश यादव, प्रेमलाल, भूरा यादव, धन्नोबाई यादव, सुरपतिया धुर्वे, संजु सूर्यवंशी, जावेद शेख, लवकेश यादव, मनीष यादव, अर्जुन उइके, महादेव यादव, कैलाश यादव, मुनीर खान, बंशीलाल सिरसाम, इमरान खान, निलेश साहु, कमलेश यादव, नायक यादव, हेमसिंग अहाके, मानसिंग मर्सकोले, संतोष यादव और प्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment