Betul News – जिला पंचायत प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन, तीन कंपनियों ने बेरोजगारों को दिए ऑफर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News / चिचोली :- म प्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ब्लाक की जनपद पंचायत प्रांगण खण्डस्तरीय रोजगार आयोजित किया। इस मेले में 166 बेरोजगारों ने अपना पंजीयन कराया l रोजगार मेले का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि उमेश पेठे , तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव जनपद सीईओ आर के रजक, जनपद सदस्य सुनील बिहारे , सुनील आहके , प्रमिला उईके, स्वसहायता की दीदी यो ने रिबन काटकर रोजगार मेले शुभारंभ किया इस मेले में 166 युवाओं का पंजीयन किया गया जिसमें 49 प्रतिभागियो का रोजगार के लिए चयन किया गया म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ब्लॉक प्रबंधक सुरेंद्र चौहान ने बताया कि रोजगार मेले में सागर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड भोपाल 28 प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन भोपाल 11 आर एस डब्लु ,एम लिमिटेड भोपाल10 युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया गया । कार्यक्रम आजिविका मिशन के कर्मचारी एवं का स्व सहायता समूह की दीदी मौजूद मौजूद रहे।

यह भी पढ़िए : Betul Samachar – प्रूफरेंज ग्राम सिरघाट के विस्थापितो को बसीगत दिलाने की मांग को लेकर विधायक के नाम सोपा ज्ञापन

Leave a Comment