Betul Samachar / शाहपुर ;- प्रूफरेंज ग्राम सिरघाट के विस्थापितो को बसीगत दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने विधायक निवास पर पहुंचकर विधायक की अनुपस्थिति में विधायक के नाम एक ज्ञापन विधायक मीडिया प्रभारी नवील वर्मा को सोपा। दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सिरघाट रैयत प्रूफरेंज विस्थापितो द्वारा लगातार बैठक आयोजित कर के अपनी समस्या से शासन को लिखित में अवगत कराया गया। फिर भी आज तक हमे शासन की ओर से कही भी बसीगत के लिए अनुमति नही दी गई। केन्द्र शासन द्वारा वर्ष 1969 में जिला के ग्राम सिरघाट रैयंत की हमारी निजी भूमि का कोई मौजा नही दिया और अन्य स्थान में भूमि देने का प्रलोभन देकर जबरन खदेड़कर भगाया है और ग्राम सिरघाट रैयंत की हमारी भूमि को बम फायरिंग टेस्टिंग ग्राऊड (पुफ्ररेंज) घोषित किया है।
यह भी पढ़िए : Betul Today News – नपा कार्यालय को पानी से बचाने के लिए डालते पॉलिथीन
तब से आज तक हम अपने आश्रय पाने के लिये इधर-उधर ग्राम जैसे धपाडा, कोयलारी, धारनमहू, झापडी, कालापानी, बहरापुरा, तारमखेडा एवं जामुनडोल, झिरना, चांदकिया साधपुरा, चिचवानी, भोबदा रैयंत पिपरिया खुर्द, घुमड़देव में दूसरो के घरों में रह रहे है तब से आज तक शासन में हमें रहने के लिए कोई भी भूमि नही दी गई। और नाही शासन के द्वारा हमारी ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है। वर्ष 1969 से आज तक हमारी इतनी संन्ताने बढ़ चुकी है। अब तो उनका पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है।इसलिये हमे विवश होकर दिनाँक 14 फरवरी 2024 को साजड़पानी की जंगल में सामुहिक बैठक कर ग्राम कोयलारी बीट कम्पाटमेंट 153 क्र. (4) के स्थान साजड़पानी के जंगल की भूमि पूजन कर साफ-सफाई कर स्थाई रुप से रहने का निर्णय लिया है। इसलिए शासन से उपरोक्त निवेदन को स्वीकार कर हमें वसीगत के लिये अनुमति प्रदाय करे।