महिला पर्यवेक्षक न्याय के लिए थाने के लगा रही चक्कर
Betul News in Hindi / आमला :- सरकार महिलाओं को आरक्षण देकर सशक्त बना रही है। पंचायत से लेकर लोक सभा तक महिलाओं को आरक्षण देकर प्रतिनिधित्व करने का मौका भी दिया है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ एक महिला अधिकारी पिछले कई दिनों से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। मामला खेडलीबाजार सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती वर्षा पंवार का है, जो पिछले कई महीनों से असामाजिक तत्व द्वारा झूठी शिकायतें कर मानसिक रूप से प्रताडि़त किये जाने से परेशान है। महिला अधिकारी ने पुलिस थाने से लेकर एसडीएम को भी शिकायतें की, किन्तु न्याय नहीं मिला। महिला अधिकारी का कहना है कि उन्होंने बोरदेही, आमला थाने में आवेदन भी दिये, लेकिन अभी तक पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की, जबकि हुमनलाल युदवंशी विगत कई दिनों से नए-नए नम्बरों से फोन कर रहा है और व्हाटसएप में हाय लिख रहा है। टेक्स मेंसेज में मुझसे बात करे, इस तरह से हुमनलाल अत्याधिक प्रताडित कर रहा है। जिससे महिला अधिकारी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। लेकिन पुलिस ने भी उक्त व्यक्ति पर कोई ठोस कार्रवाही नहीं की। जिससे महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। महिला ने आरोप लगाया कि जब एक अधिकारी की शिकायतों को प्रशासन तवज्जो नहीं दे रहा है, तो आमजनता के साथ क्या होता होगा, यह विचारनीय विषय है?
बिना प्रमाण रूपये लेने का लगा रहा आरोप …
दरअसल महिला अधिकारी श्रीमती वर्षा पंवार ने बताया कि वह महिला एवं बाल विकास परियोजना आमला में परिक्षेत्र पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत है। जिन्हें हुमनलाल यदुवंशी निवासी ग्राम मांडई, आमला द्वारा विगत कई माह से मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है। व्यक्ति द्वारा बिना प्रमाण के 35500 रूपये देने का आरोप लगाकर सीएम हेल्पलाईन में शिकायत कि जा रही है, किन्तु जब हुमनलाल युदवंशी से प्रमाण सहित जॉच के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बैतूल द्वारा बुलाए जाने पत्र दिया जाता है, तो व्यक्ति पत्र लेकर पावती नही देता है, और शिकायत जाँच में उपस्थित नही होता है। महिला अधिकारी को मानसिक रूप से परेशान करता है।
परेशान करने करता है झूठी शिकायतें …
महिला अधिकारी का कहना है कि उक्त व्यक्ति द्वारा मुझे परेशान करने के लिए झूठी शिकायते की जाती है। सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर रूपये लिये जाने का आरोप लगाया गया। जबकि उक्त व्यक्ति ने मुझे कोई राशि नहीं दी। यदि राशि दी है तो वह प्रमाण प्रस्तुत करे। महिला अधिकारी ने बताया कि जब शिकायतों की जांच के लिए उक्त व्यक्ति को बुलाया जाता है तो वह उपस्थित नहीं होता है। सीएम हेल्पलाइन का दुरूपयोग कर मुझे मानसिक रूप से प्रताडित करता है। महिला अधिकारी ने हेल्पलाईन शिकायत कर्ता हुमनलाल के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने एवं पुलिस सुरक्षा दिलाने का आग्रह किया है।
Read Also : शासकीय महाविद्यालय में हुआ 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ-