शासकीय महाविद्यालय में हुआ 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ-

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us
BETUL NEWS - शाहपुर महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को आत्मरक्षा की कौशल में प्रशिक्षित करने के लिए 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है ,यह कार्यक्रम दिनांक 20 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक महाविद्यालय परिसर में आयोजित होगा । इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों के व्यावहारिक रूप से आत्मरक्षा संबंधित तकनीक जैसे कराटे कुंफू एवं मार्शल आर्ट इत्यादि के प्रति उनकी जागरूकता बढ़ाना एवं आत्मनिर्भरता का भाव विकसित करना है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नितिन महतो ने कहा कि यह शिविर छात्राओं की आत्मरक्षा के कौशल से सशक्त बनाना तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे सार्थक कार्यक्रम की मेजबानी पर गर्व है , इस अवसर पर प्राचार्य श्री एम.डी. वाघमारे ने कहा कि आज महिला सशक्तिकरण का ही युग है, सभी छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर अपने आप को सशक्त बनाना होगा एवं समाज में अन्य छात्राओं को भी इससे जोड़ना होगा। 

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. पवन सिजोरिया ने विस्तार पूर्वक इन 10 दिनों में अलग-अलग प्रशिक्षण संबंधी विधाए की जानकारी दी तथा बताया कि शिविर में 113 छात्राओं ने अपना पंजीयन करवाया है । उक्त शिविर महिला अत्याचार एवं यौन उत्पीड़न समिति तथा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।  मुख्य प्रशिक्षक श्री वैभव डोरगे प्रशिक्षक यूथ कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया जो ब्लैक बेल्ट प्राप्त है द्वारा प्रदान किया जा रहा है । कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय डॉ. ज्योति वर्मा द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन छात्रा कुमारी प्रिया मवासे तथा दीपिका गोहे द्वारा किया गया अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. नितेश पाल द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण प्रो. रोहित ठाकुर, डॉ. पूनम देशमुख, प्रो. सी के वाघमारे, डॉ. राकेश हनोते, प्रो. अजब राव इवने, डॉ. सचिन कुमार नागले, डॉ. सुभाष वर्मा , श्रीमती रूपिका ताइवाडे तथा समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Read Also : Betul Ki Khabar – भौरा बिजादेही मंडल अध्यक्ष पद की रेस तेज: पप्पू यादव प्रबल दावेदार, अन्य नाम भी चर्चा में

Leave a Comment