दीप यज्ञ के साथ संपन्न हुआ हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

गायत्री शक्तिपीठ आठनेर में

Betul News in Hindi /आठनेर :- नगर के गायत्री शक्तिपीठ आठनेर में आज सभी गायत्री परिवार की बहनों द्वारा दीप यज्ञ कर हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया l

इस अवसर पर सभी गायत्री परिवार की माता बहने शक्तिपीठ पहुंची और सर्वप्रथम मां गायत्री के श्री चरणों में दीप प्रज्वलित किया गया और दीप यज्ञ का आयोजन कर हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम संपन्न किया l

सभी माता बहनों ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर वान भेंट किया और मां गायत्री से सभी ने सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद लिया l

सभी गायत्री परिवार की माता बहनों ने एक दूसरे को तील गुड़ का प्रसाद भी दिया और एक दूसरे को उपहार भी दिए गए l

Read Also – BETUL NEWS : उत्सव के रूप में मनाया भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की वर्षगांठ

Leave a Comment