Betul News Today : आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में क्रीड़ा विभाग द्वारा चलाए जा रहे 21 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। शिविर में सहभागिता करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को विषम परिस्थितियों में अपनी आत्मरक्षा करने ,मानसिक रूप से सशक्त रहने और अपने आत्मविश्वास बढ़ाने के गुर सिखाए गए । प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार दवंडे ने इस प्रशिक्षण शिविर का मूल उद्देश्य छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है। इस शिविर में छात्राओं को कराटे और मार्शल आर्ट की तकनीकों के साथ छात्रों को प्रशिक्षित किया गया। क्रीड़ा अधिकारी श्री शैलेंद्र बारंगे ने बताया कि शारीरिक दक्षता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर महाविद्यालय में आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इन शिविरों का लाभ उठाएं।

Read Also : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वर्गीय श्रीमती सुमन देवी को पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Leave a Comment