Betul Ki Khabar/ भीमपुर (मनीष राठौर) :- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को बैतूल जिले के ब्लॉक भीमपुर के ग्राम कुंडबकाजन में विधायक भैंसदेही श्री महेंद्र सिंह चौहान के निवास पहुंचकर उनकी माता स्वर्गीय श्रीमती सुमन देवी चौहान को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, जिला अध्यक्ष श्री बबला शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।
भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र से चार बार के विधायक एवं वर्तमान में भाजपा के जिले में सबसे वरिष्ठ विधायक महेंद्र सिंह चौहान की माताजी श्रीमती सुमन देवी चौहान का गत दिवस निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम कुंड बकाजन में किया गया था। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से स्व. सुमनदेवी चौहान को श्रद्धांजलि देने के लिए कुंड बकाजन पहुंचें और महेंद्र सिंह चौहान के निवास पर जाकर उनकी माता को श्रद्धांजलि दी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 3 बजे भैंसदेही के ग्राम कुंडबकाजन हेलीपेड पहुंचें और कुंडबकाजन से भोपाल के लिए प्रस्थान किया l
Read Also – Betul Samachar : पार्क निर्माण में बेस बनाने के लिए डाली जा रही काली मिट्टी
भैंसदेही विधानसभा से 1962 में दद्दू सिंह चौहान जनसंघ (अब भाजपा) की टिकट पर चुनाव लड़े और विधायक निर्वाचित हुए थे। 1967 में भी पुन: विधायक बने। इसके बाद 1980 में उनकी दूसरी पीढ़ी में उनके पुत्र केशरसिंह भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने जो 1990 में पुन: एक बार भाजपा विधायक बने। इसके बाद 1998 से इसी सीट से दद्दू सिंह के तीसरी पीढ़ी के पोते एवं केशर सिंह चौहान के पुत्र महेंद्र सिंह चौहान लगातार 6 चुनाव से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें से चार बार उन्हें सफलता प्राप्त हुई है। 2023 के हालिया विधानसभा चुनाव में भी निर्वाचित हुए हैं। इस प्रकार एक ही परिवार को जनसंघ और भाजपा ने 12 बार इस सीट से उम्मीदवार बनाया है।
जिले की पहली महिला है सुमन देवी (Betul Ki Khabar)
जिले में स्व. श्रीमती सुमन देवी चौहान ऐसी एकमात्र महिला मानी जाएंगी जो एक विधायक की बहू थी तो दूसरे विधायक की पत्नी और उसके बाद तीसरे विधायक की माँ के रूप में परिवार को संभाले हुए थी। लो प्रोफाइल में रहकर सामान्य जीवन जीने वाली श्रीमती सुमन देवी चौहान परिवार के लिए आदर्श के रूप में रही हैं। जिन्होंने कभी अपने परिवार के तीन पीढ़ी के विधायक रहने के बावजूद सादगी से जीवन जिया और परिवार के हर सदस्य को चुनाव लड़ने में अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष सहयोग प्रदान किया।