Betul News Today : पुलिस चौकी एवं नगर परिषद को व्यापारी संघ ने सोपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

अवैध रूप से फेरी लगाने वालों के विरुद्ध खड़े हुये व्यापारी

Betul News Today :- घोड़ाडोंगरी में विगत कई दिनों से देखने में आ रहा है कि नगर व आसपास अन्य ग्रामीण अंचलों में अन्य जगहों से आने वाले फेरी लगाकर सामान बेच रहे अधिकांश लोगों के पास जो समान होता है वो पूर्ण रूप से गुणवत्ताहीन होने के साथ नकली कंपनी का होता है बड़ी-बड़ी कंपनियों का लेवल लगाकर फेरी लगाने वाले नगर की भोली भाली जनता को ठक चले जाते हैं , जिससे कि अन्य कंपनियों की प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है ऊंची कीमत पर घटिया और गुणवत्ता हैं सामान बेचकर फेरी वाले लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं वहीं फेरी लगाने वाले लोग अपनी जानकारी भी स्थानीय पुलिस प्रशासन व नगरीय प्रशासन को नहीं देते जो अपने आप में संदिग्ध हो जाती है जबकि नियम अनुसार फेरी लगाने वालों को अपनी आने और जाने की सूचना आमद के रूप में स्थानीय पुलिस प्रशासन में दर्ज करानी होती है, अधिकांश फेरी लगाने वाले या तो अपनी वास्तविक जानकारी को छुपा कर ही फेरी लगते हैं या फिर अपनी जानकारी ही पुलिस प्रशासन को नहीं देते और यही वो लोग होते हैं जो बाद में नगर में दो पहिया वाहन या दुकानों में चोरी जैसी की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं, ज्ञात है कि कुछ समय पहले नगर की एक दुकान में चोरों ने चोरी के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे और कैमरे से लगा हुआ सेटअप बॉक्स ले गए वहीं नगर के मुख्य बस स्टैंड से दिनदहाड़े दो पहिया वाहन भी चोरी किया गया था जिसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं लग पाई है l

व्यापारी कल्याण संघ ने आज इन्हीं सब विषयों पर पुलिस प्रशासन स्थानीय चौकी प्रभारी व नगरीय प्रशासन नगर परिषद अधिकारी को ज्ञापन दिया व्यापारियों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन आसपास के क्षेत्र में डेरा लगाकर रह रहे बाहरी व अन्य प्रदेश से आए हुए लोगों की पूर्ण जानकारी एकत्र करें और नियम अनुसार उनकी जानकारी ( आमद ) पुलिस चौकी रजिस्टर में दर्ज करें साथ ही फेरी लगाने वालों को हिदायत दी जाए की सामान बेचते समय सामान का पक्का बिल वह पूर्ण कागजात अपने साथ रखें साथ ही घूम घूम कर फेरी वाले जिन वाहनों से फेरी लगते हैं उनके भी कागज उनके पास होने चाहिए छोटे-छोटे गांव में फेरी लगाकर अनाज के बदले समान देकर यह लोग लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं फेरी लगाने वाले बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रेशर कुकर मिक्सर ग्राइंडर और गैस चूल्हे जैसी चीज कम कीमत का लालच देकर लोगों को बेच रहे हैं l

Betul Ki Khabar : विश्व वेटलैंड संरक्षण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में हुआ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

गुणवत्ता हैं गैस चूल्हे होने से आग लगने जैसी घटना घटित हो जाती है वहीं गुणवत्ताहीन प्रेशर कुकर भी अधिक प्रेशर में फट जाते हैं इन्हीं सब विषयों को लेकर घोड़ाडोंगरी व्यापारी कल्याण संघ ने आज अपनी बात ज्ञापन के रूप में स्थानीय व नगरीय प्रशासन के समक्ष रखी है व्यापारी कल्याण संघ के द्वारा मांग की गई है कि सभी फेरी लगाने वाले फेरी लगाने के पूर्व अपनी पूर्ण जानकारी नगर परिषद अधिकारी व पुलिस प्रशासन अधिकारी को दर्ज करें साथ ही फेरी लगाने का समय भी निर्धारित किया जाए फेरी लगाने वाले म्यूजिक सिस्टम या साउंड लगाकर सामान बेच रहे हैं ऐसे में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी हो रही है फेरी लगाने वाले तेज साउंड की मशीन लगाकर सामान बेचते हैं और लॉटरी कूपन स्क्रैच कूपन का लालच देकर नगर की ग्रामीण अंचलों की भोली भाली जनता को ठक चले जाते हैं । जिससे कि लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है ऊंची कंपनियों के नकली सामान अच्छी गुणवत्ता के नहीं होते ऐसे में स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों के बीच भी कीमत को लेकर असमंजस बना रहता है और नगर के भोले भाले लोग कम कीमत के लालच में घटिया गुणवत्ताहीन सामान लेकर स्वयं को ठगा हुआ महसूस भी करते हैं व्यापारी कल्याण संघ ने शासन प्रशासन से शीघ्र इस और कार्यवाही करने की मांग की है ।

Leave a Comment