BETUL NEWS TODAY : विद्यार्थियों ने दी पौराणिक और आधुनिक सभ्यता को दर्शाने वाली शानदार प्रस्तुति

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

किड्जी बैतूल और श्री आधारशिला स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

BETUL NEWS TODAY : किड्जी एवं श्री आधारशिला स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिकोत्सव “अनुनाद – एक गूंज (संसार में संस्कारों के समावेश की)” का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें श्री शारदा एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक पाठक, किड्जी एवं माउंट लिटेरा की संचालिका मंजुला पाठक और समाजसेवी मीरा एंथनी ने दीप प्रज्वलित किया।

इस भव्य वार्षिकोत्सव की शुरुआत माउंट लिटेरा के छात्र-छात्राओं द्वारा शारदा माता की स्तुति गान से हुई। इसके बाद प्ले ग्रुप के नन्हे बच्चों ने भारत की नवीनता को दर्शाती मनमोहक प्रस्तुति दी। नर्सरी के बच्चों ने भारतीय विविधता में एकता को प्रदर्शित करने वाला लैंग्वेज डांस प्रस्तुत किया, जबकि नर्सरी की बालिकाओं ने विभिन्न रंगों की थीम पर नृत्य किया।

जूनियर केजी की छात्राओं ने पौराणिक और आधुनिक सभ्यता के समावेश को दर्शाने वाली शानदार नृत्य प्रस्तुति दी। वहीं, जूनियर केजी के छात्रों ने गणित के प्रति रुचि बढ़ाने वाली प्रस्तुति दी। सीनियर केजी के छात्रों ने पुलिस विभाग के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए “सिंघम” पर प्रस्तुति दी, जबकि सीनियर केजी की छात्राओं ने शिक्षकों को प्रेरणा स्रोत के रूप में समर्पित “तारे ज़मीन पर” गाने पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी।

प्राइमरी छात्र-छात्राओं ने हिंदी भाषा के गौरव को दर्शाते हुए “आओ हिंदी व्याकरण से तुम सबको मिलवाते हैं” गीत और नृत्य प्रस्तुत किया। इसरो की चंद्रयान यात्रा पर आधारित एक भव्य प्रस्तुति भी दी गई। इसके अलावा, प्राइमरी की छात्राओं ने प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को दर्शाता मूल्यपरक नृत्य प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति के बाद, उपस्थित सभी पालकों और अतिथियों को प्लास्टिक के उपयोग को नियंत्रित करने और कम करने की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर किड्जी बैतूल की संचालिका मंजुला पाठक को ज़ी लर्न लिमिटेड, मुंबई से आए अकादमिक एवं मार्केटिंग ज़ोनल हेड द्वारा प्रीस्कूल क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “नाइन इयर्स ऑफ एक्सीलेंस” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बैतूल के कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे, जिनमें सुनील हिरानी, गौरी बालापुरे, लायंस क्लब बैतूल महक की सदस्य रविंदर कौर बग्गा, कंचन आहूजा, संगीता गुप्ता, सपना सिकेरा, लायंस क्लब सिटी से संदीप गुप्ता शामिल थे।

Betul Samachar : छात्रा शासकीय मेडिकल कॉलेज में चयन

शाला संचालिका मंजुला पाठक ने बताया कि हर साल वार्षिकोत्सव को एक थीम के साथ आयोजित किया जाता है, जिससे बच्चों और पालकों को मनोरंजन के साथ एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी दिया जा सके। इस वर्ष की थीम “अनुनाद – एक गूंज संसार में संस्कारों के समावेश की” थी, जिसके माध्यम से भारतीय सभ्यता की विविधता, नैतिकता और सामाजिक संस्कृति को प्रस्तुत किया गया।

श्री आधारशिला स्कूल की समन्वयक खुशबू सतीजा ने उपस्थित पालकों, गणमान्य नागरिकों, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ज़ी लर्न की ज़ोनल अकादमिक हेड नेहा अवस्थी, रीजनल मार्केटिंग हेड किरणकुमार नैयर और रीजनल अकादमिक हेड ट्विंकल साधवानी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment