Betul Samachar : छात्रा शासकीय मेडिकल कॉलेज में चयन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / चिचोली :- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिचोली जिला बैतूल के बैच 2022-23 की छात्रा कुमारी आशा काकोडिया पिता मंगलू काकोडिया ने जी एन एस टी 2024 परीक्षा पास कर शासकीय गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में चयनित होने पर शाला परिवार के प्राचार्य एस आर माली एवं विषय शिक्षकगण पुनीत कुमार वर्मा(जीव विज्ञान) , रूपेश चिमटे(रसायन) व मोहिनी बसनेरिया(भौतिक) सहित संपूर्ण स्टाफ द्वारा कुमारी आशा काकोडिया एवं उनके परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्वल भविष्य हेतु आशीष प्रदान किया गया। स्कूल प्राचार्य एस आर माली ने बताया आशा काकोडिया के पिता पेशे से किसान है चिचोली शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल की छात्रा आशा काकोड़िया की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि उनका चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज में हुआ l

नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा को लेकर विधायक ने खोला मोर्चा

Leave a Comment