Betul News Today : पैदल कत्लखाने जा रहे 15 गौवंश पकड़ाये

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- आये दिन गौवंश तस्करी कि घटनाये सामने आती रहती है भैंसदेही ब्लॉक के ग्राम घुघरी और उदामा के बीच जंगलो से पैदल अवैध तस्करी कर मारते-पीटते लहूलुहान स्थिति में महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाते हुए हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा 15 मवेशी पकड़े गए है।इस दौरान तस्कर चकमा देकर फरार होने में सफल हो गए।
ग्राम सावलमेंढा के हिन्दू संगठन कार्यकर्ता अंकुश दहिकर,शानू बौरासी,राजा धोटे, वीरेंद्र आहाके, विशाल सोनी,अंकित पांसे आदि द्वारा बताया गया कि ग्राम घुघरी से होकर उदामा होते हुए जंगली रास्तो से पैदल गौवंश तस्करी लगातार जारी है जिस पर आज सूचना मिलने पर लगभग 10 किमी अंदर जंगली रास्ते से महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाते 15 मवेशियो को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है एक तस्कर जो कि ग्राम मानुपडाव निवासी सोमा पिता केजू धूर्वे इन्हें बेरहमी से मारपीट ले जाते मौके पर पकड़ाया था परंतु बाद में वह चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया जिसका मोबाइल भी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

Read Also – आत्म प्रेरित होकर श्रद्धा भाव से भंडारे में सेवा देते हैं जो वास्तव में अतुलनी है ज्योतिष आचार्य – कातु दीक्षित

सूचना पर पहुची भैंसदेही पुलिस द्वारा मवेशियों को जब्त कर पूर्णा गौशाला भिजवाया गया।
इस दौरान प्रधान आरक्षक पंजाब परते,आरक्षक मनोज इवने,सोनू सिंह आदि मौजुद रहे।

Leave a Comment