तप श्री बाबा आश्रम मे उमङपड़ा जन सैलाब
Betul News / चिचोली :- बैतूल जिले के चिचोली नगर के सोनपुर स्थित संत श्री तप श्री बाबा आश्रम में महाशिवरात्रि के दो दिन बाद विशाल भंडारे का आयोजन होते चले आ रहा है इस भंडारे में पर्यावरण को ध्यान में रखकर पत्तों की बनी पत्तलों में भंडारा परोसा जाता है 50 हजार से अधिक संख्या में समरसता के माहौल में यह भंडारे का आयोजन हुआ भंडारे की प्रसादी के लिए दो दिन पहले से ही प्रसादी बनना शुरू हो जाती है यह आयोजन महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर के बाद निरंतर 43 सालों से समुचित व्यवस्थाओं के बीच संपन्न होते चले आ रहा है l
Read Also – Betul Samachar : विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने चंद्रशेखर आजाद को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
शुक्रवार को तप श्री आश्रम में बाबा के अनुयाइयों का जन सैलाब उमड़ पड़ा तप श्री आश्रम से जुड़े प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य कांतू दीक्षित ने बताया तप श्री आश्रम में प्रतिवर्ष मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त होता है मैं यहां पर कई वर्षों से निरंतर बढ़ती हुई श्रद्धा देखते आ रहा हूं यहां पर होने वाले सुचारू कथाएं होती है यहां पर राम कथा शिव कथा इसके अतिरिक्त यहां भागवत कथा भी होती है इसके समापन अवसर पर यह भंडारे का जो आयोजन होता है यह अपने आप में अद्वितीय है यह अपने आप स्वचालित और बहुत नियंत्रित और अधिक आत्म प्रेरित होकर श्रद्धा भाव से सेवा देते हैं जो वास्तव में अतुलनीय है, आश्रम से जुड़े समाजसेवी सदन आर्य बताया कि लगभग 50 हजार लोग हर साल आते हैं इस बार उससे भी अधिक की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं यह सब कुछ प्रभु की कृपा और बाबा जी के आशीर्वाद से संभव होता है यह भंडारा अवरत चलते रहता है । यहां मेला का आयोजन होता है भंडारे में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, प्रसिद्ध ज्योतिषचार्य कांतु दीक्षित, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि ,व्यापारी, मौजूद रहे l