Betul News Today:- कृषि उपज बडोरा में सचिव को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। मंडी के खाली आवास में दो माह पहले शराब पकड़े जाने की जांच के यह कार्रवाई की गई है। 30 जनवरी को कृषि उपज मंडी बडोरा के खाली आवास में अवैध रूप से शराब मिलने की जानकारी मिली थी। जिसकी सूचना पर संयुक्त कलेक्टर मकसूद खान मंडी में पहुंचे थे, यहां पर ताला लगा हुआ था। चाबी नहीं मिलने पर लगभग 3 घंटे बाद ताला तोड़ा गया। मौके पर बैतूल बाजार पुलिस भी पहुंची थी। आवास से 98 पाव देसी शराब की बोतले जब्त की थी। शराब की खाली बॉटल भी मिली थी। मामले की जांच की जा रही थी।
रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में कटा मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
शराब मिलने के बाद बैतूल बाजार पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था। कृषि मंडी के भारसाधक अधिकारी व एसडीएम राजीव कहार ने बताया कि मंडी बोर्ड ने सचिव केआर अहाके को निलंबित किया है। मंडी के सरकारी आवास में शराब मिलने के बाद मामले की जांच की गई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
मंडी सचिव का प्रभार भैंसदेही के मंडी सचिव सूरज उइके को दिया है। उइके भैंसदेही के साथ बैतूल का प्रभार भी देखेंगे। निलंबन के बाद सचिव केआर अहाके को भोपाल अटैच किया गया है।