अकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल
Betul Samachar : आमला में छात्र/छात्राओ द्वारा शपथ ग्रहण समारोह दिन 26 सितंबर को शाला परिसर में आयोजित किया गया। शाला में अनुशासन, शैक्षणिक उत्कृष्टता के आधार पर अलग अलग सदनो का गठन किया गया। शाला में अनुशासन को सुचारू रूप से लागू करने के लिए हेडब्वाय, हेडगर्ल और हाउस कैप्टन का चुनाव किया गया। शाला में चार हाऊस (सदन) है। अचीवर्स, प्रोग्रेसर, इनोवेटर, मोटीवेटर। समारोह में मुख्य अतिथियों ने बच्चो को कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल करने को कहा।
Read Also : Betul Ki Khabar – पुल पुलियों पर रेलिंग नहीं, ऊंचाई भी कम, हादसे का खतरा बड़ा नही रहते सुरक्षा के इंतजाम
हेडगर्ल और हेडबॉय का चुनाव स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मतदान पद्धति से हुआ जिसमे हेड गर्ल रियांशी धोटे और हेड ब्वाय देव वर्मा सर्वसम्मति से मनोनित किये गये।इस शपथग्रहण समारोह में शाला के संचालकों ने मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं प्राचार्या श्रीमती सीमा गुगनानी ने सभी पदस्थ छात्र छात्राओं को शपथ दिलवाई।समस्त बचपन और अकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी।