Betul Samachar – गोरखा से सूचना मिलते ही पहुंचे TI, रफूचक्कर हुए चोर

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

व्यापारियों ने थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर जताया संतोष, माना आभार

Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही नवागत थाना प्रभारी की संवेदनशीलता और कार्य के प्रति सजगता से व्यापारियों में संतोष दिखाई दे रहा है। इसका प्रमुख कारण यह है कि शनिवार रात गश्त के दौरान जैसे ही थाना प्रभारी को दुकान के शटर का ताला खुला होने की सूचना मिली, तत्काल टीआई नीरज पाल मौके पर पहुंच गये, जिससे दुकान में चोरी की वारदात होने से बच गई। अन्यथा दुकानदार को लाखों का नुकसान हो सकता था। नगर मंडल अध्यक्ष केशर लोखंडे ने बताया कि नगर परिषद के पुराने भवन में रोशन लोखंडे की कीटनाशक खाद-बीज की दुकान है। व्यापारी द्वारा पिछले दो-तीन दिन का गल्ला (पैसे) करीब दस लाख रूपये वैसे ही ड्राज में रखकर दुकान बंद करके घर चले गये थे। रात्रि में गोरखा को दुकान का ताला खुला दिखाई दिया, तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गये, जिससे चोरों के मनसूबों पर पानी फिर गया। हालांकि चोर थाना प्रभारी के आने से पहले ही रफूचक्कर हो गये थे। थाना प्रभारी ने दुकान मालिक से संपर्क कर दुकान बुलाया। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग भी एकत्रित हो गये और थाना प्रभारी की सजगता और संवेदनशीलता पर संतोष जताते हुए आभार व्यक्त किया।

Read Also : सफलता पाना है तो समय का सदुपयोग कर अपने लक्ष्य को निर्धारित करे – बंटी वाडीवा

दो अन्य चोरी के प्रयास भी किये विफल
चोरों द्वारा बस स्टैंड की दो अन्य दुकानों को निशाना बनाने का भी प्रयाय किया। हालांकि चोर इन दुकानों में ज्यादा कुछ नुकसान नहीं पहुंचा पाये। व्यापारियों का कहना है कि जब से थाना प्रभारी नीरज पाल की भैंसदेही में पदस्थापना हुई है, तब से चोरी जैसे क्राइम में कमी आई है। थाना प्रभारी स्वयं रात्रि गश्त के दौरान वाहन में मौजूद रहते है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाही करते है, जिससे व्यापारियेां में संतोष है।

Leave a Comment