Betul में पालकी में निकलेंगे काल भैरव, अखाड़ों और झांकियों का होगा प्रदर्शन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today: भैरव अष्टमी के अवसर पर शनिवार को शाम 4:00 बजे चक्कर गली से बाबा काल भैरव की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें अखाड़ों और चित्रों की प्रस्तुति भी शामिल होगी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से भैरव अष्टमी के अवसर पर यह भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। बाबा काल भैरव की प्रतिमा को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भक्तों के बीच ले जाया जाएगा। इस वर्ष भी समारोह में भक्तिमय चित्र, भजन और अखाड़ों के प्रदर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजकों के अनुसार यह शोभायात्रा बाबा काल भैरव के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है और इसमें शामिल होकर भक्त अपनी आस्था प्रकट करते हैं। यहीं से शुरू होगी शोभायात्रा चक्कर रोड से भव्य शोभायात्रा शुरू होकर थाना चौक, अखाड़ा चौक, लल्ली चौक होते हुए थाना चौक पहुंचेगी और महाकाल मंदिर पर समाप्त होगी। इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि इस यात्रा को भक्ति और आस्था का अनूठा अनुभव बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Read Also :- अनदेखी : जगह-जगह कचरे के ढेर, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

Leave a Comment