Betul News Today – विकासखंड स्तरीय दिव्यांगजन प्रतियोगिता संपन्न

By sourabh deshmukh

Updated on:

Follow Us

Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- विश्व विकलांग दिवस पर जनपद शिक्षा केंद्र भैंसदेही द्वारा दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं के लिए उनके सामर्थ्य अनुसार खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसदेही के प्रांगण में किया गया lकार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीसी सिंह, प्राचार्य श्रीमती ललिता धोटे , बी आर सी सुखदेव धोटे एवं विकासखंड अकादमिक समन्वयक श्रीराम भुस्कुटे ने मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कियाl दिव्यांग छात्र-छात्राओं हेतु चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ ,100 मीटर दौड़ ,चित्रकला रंगोली , एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, आयोजित प्रतियोगिता में 30 दिव्यांग छात्र-छात्राओ ने भाग लियाl आईडी प्रभारी संजय सूर्यवंशी ने बताया कि प्रतियोगी छात्र-छात्राओं एवं उनके पाल को तथा शिक्षकों हेतु दोपहर में भोजन की व्यवस्था की गई. बीआरसी सुखदेव धोटे ने बताया कि प्रथम स्थान पर चयनित बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना हैl अंत में अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन बीएससी श्रीराम भुस्कुटे एवं आभार प्रदर्शन संजय सूर्यवंशी द्वारा किया गया . कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी जन शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा.

Read Also : कच्ची महुआ पर कार्रवाई, ठेकेदार की अवैध शराब पर चुप्पी से उठ रहे सवाल –

Leave a Comment