Betul Road Accident/मुलताई :- फोरलेन पर परमंडल जोड के पास मुलताई की ओर आ रही बाईक सामने खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे बाईक पर सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना पर संजीवनी 108 ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। संजीवनी के डा. महेश झलिये ने बताया कि ग्राम कलापक जिला शाजापुर से एक बाईक पर सवार होकर मुकेश पिता सुखराम मेवाड़ा, कल्पना पति मुकेश, रेखा पति शंकरतथा क्रिश दसवें के कार्यक्रम के लिए आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाईक होने तथा सामने अचानक ट्रक नजर आने से बाईक अनियंत्रित हो गई जिससे चारों बाईक सहित गिर गए। बताया जा रहा है कि क्रिश एवं मुकेश को आंशिक चोट आई है वहीं कल्पना तथा रेखा को गंभीर चोट आने से तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Betul Road Accident : फोरलेन पर खड़े ट्रक से टकराई बाईक, चार घायल
Published on:
