राष्ट्रीय सेवा योजना की पहल : पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधा – गोद अभियान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar :- पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी- अपनी जिम्मेदारी के तहत आज राष्ट्रीय सेवा योजना की सक्रीय कार्यक्रम अधिकारी प्रो. नीतू जैसवाल माहोरे द्वरा शासकीय महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को फलदार,छायादार पौधे प्रदान(गोद) किये गये और इन पौधों को सतत देखभाल कर पालने की सबके द्वारा शपथ ली गयी | उल्लेखनीय है कि पर्यावरण दिवस से प्रारम्भ पौधा गोद अभियान के प्रति विद्यार्थियों का उत्साह निरंतर बढ़ता जा रहा है|विद्यार्थियों द्वारा इच्छित पौधे मिलने पर हर्षित होकर उन्होंने अपने घर या खेत पर इन पौधों को लगाकर हरियाली बढ़ाने का प्रण लिया |

महाविद्यालय के इस पहल में शाहपुर नगर निवासियों ने भी पौधे गोद लेकर उन्हें पालने की जिम्मेदारी ली है और उनके इस प्रयास की सराहना भी की है | संस्था प्रमुख प्रो. एम. डी. वाघमरे ने इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को “पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ “ पर व्याख्यान देते हुए अपनी जिम्मेदारी के प्रति सचेत किया|कार्यक्रम में स्टाफ से प्रो.अजाबराव इवने,प्रो. सी .के.बाघमारे, प्रो.रोहित ठाकुर,डॉ.ज्योति वर्मा,श्री मनीराम उइके,वी.धाडसे ,राजेन्द्र ठाकुर,अमित यादव,रश्मि ,वैशाली सहित बबिता मर्सकोले,सुखमन,प्रिय मवासे,गजेन्द्र,टीनू,शांति कजले,,अंजुला उइके,पायल मिश्रा आदि विद्यार्थियों द्वरा कुल 31 पौधे प्राप्त कर उन्हें लगाने के साथ और हर महीने जिओ टैग फोटो सहित अपडेट देते रहने का वचन दिया गया |

Leave a Comment