काली काली महाकाली की भक्ति मे डूब गया शहर

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

दीपावली के दिन से स्थापित की गई है प्रतिमा

देवी जागरण में झुमे श्रृध्दालु

Betul Samachar / आमला :- ’’काली काली महाकाली कालीके पाप नाशनी, धर्म काम प्रदे देवी नारायणी नमोस्तुते’’ भजन के साथ जब जबलपुर की गायिका अंजु विश्वकर्मा ने अपनी प्रस्तुती दी तो हवाई पट्टी पर बनाया गया देवी पण्डाल महाकाली के जयकारों के गूंज उठा। इसके बाद गायिका अंजु विश्वकर्मा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी। भजन गायक सत्यम टोरिया द्वारा प्रस्तुत ’’कालों की काल महाकाली’’ भजन पर भक्त झूम उठे। बुधवार महाकाली के पण्डाल में आयोजन समिति द्वारा देवी जागरण का आयोजन किया गया था जिसमें स्वर विहार ग्रुप आमला के भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। गैर फिल्मी, फिल्मी गीतों के माध्यम से देर रात तक शमा बांधे रखा। एक बड़े भू-भाग में लगाए गए पण्डाल में महाकाली के जयकारे देर रात तक लगते रहे। देवी जागरण का शुभारंभ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समाज सेवी मनोज देशमुख तथा नपा उपाध्यक्ष किशोर माथनकर ने माता रानी की जोत प्रज्वलीत कर किया। इसके बाद जागरण ग्रुप के संचालक महेन्द्र मानकर ने ’’तु कितनी अच्छी है ओ मां ’’ भजन के साथ जागरण की शुरूआत की। गायिका यश्सवी द्वारा जो ’’ राम को लाए है हम उनकों लाएंगे’’ भजन ने सबकों प्रभावित किया तो वही ’’ तोरे लाने मईया तोरे लाने’’ गीत पर श्रृध्दालु भक्त झूम उठे। जागरण में सहयोगी के रूप में ऋषि , बिट्टू, निहाल, सृष्टि, चेतन, सुरेन्द्र, सौरभ आदि भी थे।

आज होगी महाआरती
हवाई पट्टी पर आमला के युवाओं द्वारा 12 फीट से अधिक ऊँची महाकाली की प्रतिमा स्थापित की गई है। दीपावली के दिन से स्थापित महाकाली के पण्डाल में प्रतिदिन धार्मिक आयोजन किए जाते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार रात अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा दीप यज्ञ किया गया। शुक्रवार महाआरती की जाएगी। महाकाली यूवा मण्डल द्वारा महा आरती में सभी को आमंत्रित किया गया है।

भोजन प्रसादी शनिवार
आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकाली की प्रतिमा का विसर्जन रविवार धूमधाम से किया जाएगा। इसके पहले शनिवार देवी पण्डाल में भण्डारे और प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।

Read Also : मरीजों से दुर्व्यवहार पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कार्रवाई की मांग

चढ़ाई जाएगी माता को चुनरी
महाकाली को कई फीट लंबी चुनरी भी अर्पित की जाएगी। शुक्रवार शाम 4 बजे उपनगरी बोड़खी से महाकाली के भक्तों द्वारा एक विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी और देवी पण्डाल पंहुचकर माता रानी को चुनरी अर्पित की जाएगी।

दर्शन करने पंहुच रहे जनप्रतिनिधि
हवाई पट्टी पर महाकाली की प्रतिमा स्थल पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रृध्दालु भक्त पंहुच रहे है। बुधवार क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे, नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, प्रदीप कोकाटे, प्रदीप ठाकुर, गोपेन्द्रसिंह बघेल, राजेश पण्डोले, लक्ष्मण चौकीकर सहित जनप्रतिनिधि माता रानी के दर्शनों को पंहुच रहे है।

Leave a Comment