Betul Samachar: जज के बंगले पर हुई चोरी, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र में जज के बंगले में चोरी के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बंगले से कई मेडल, घड़ियां और टोपी चुरा ली थी। पुलिस ने उसे चोरी का प्रेशर सिलेंडर बेचते समय गिरफ्तार किया। घटना 17 नवंबर की रात की है। इस मामले के जांच अधिकारी नितिन चौहान और मीडिया प्रभारी एसपी आबिद अंसारी ने बताया कि 17 की रात प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के घर चोरी हुई थी। जिस आरोपी को पकड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक जज के चपरासी सूरज पिता चंद्रकुमार नवरेती ने 17 नवंबर को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बंगले से दो गैस सिलेंडर चोरी हो गए हैं। नवरेती ने पुलिस को बताया कि सुबह 9.30 बजे बंगले का पिछला दरवाजा खुला मिला और गैस सिलेंडर गायब थे। पुलिस ने टीम गठित की जज के घर हुई घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने चोरी हुए सामान और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति खाली बोतलें बेचने की बात कर रहा है और शिवाजी ऑडिटोरियम के पास खड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम निहाल धुर्वे पुत्र राकेश धुर्वे (23) चुन्नीधान बताया। पूछताछ में संदिग्ध ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और चोरी किए गए सिलेंडर लाइनर के अलावा बंगले से एक ब्लैक स्पीकर, एक कलाई घड़ी और एक ब्लैक बॉक्स (जिसमें सोने के मेडल थे) चोरी करना भी कबूल किया। गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं आपराधिक मामले जांच अधिकारी नितिन चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी कोतवाली और गंज थाने में शांति भंग करने, चोरी जैसे अपराध दर्ज हैं। गिरफ्तारी में टीआई रविकांत डहरिया के अलावा वह खुद, एएसआई नरेंद्र उइके और हेड कांस्टेबल दिनेश निमोदा शामिल थे।

Betul Ki Khabar: पति की मौत के बाद 5 साल से भटक रही महिला के पैसे अफसर ने किसी और को दे दिए

Leave a Comment