डिजिटल साक्षरता एवं साइबर धोखाधड़ी पर हुई कार्यशाला
BETUL NEWS : शाहपुर शासकीय महाविद्यालय में मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ अतिथियों का परिचय प्रोफेसर रोहित ठाकुर के द्वारा दिया गया कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर सचिन कुमार नागले ने कार्यशाला की रूपरेखा एवं उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नितिन महतो ने कहा कि विद्यार्थी बैंकिंग एवं वित्तीय लेनदेन के समय जरूरी सतर्कता रखें एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम डी वाघमारे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के लिए ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र की जनता में वित्तीय जागरूकता का अभाव होने के कारण बहुत से लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में रिजर्व बैंक आफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से बैंकिंग विभाग के प्रबंधक श्री रोहित कुमार ने बताया कि ऑनलाइन लेनदेन प्रक्रिया में ठगी से बचने का सबसे सरल उपाय यह है कि आप कभी भी पैसे लेते समय अपना यूपीआई पिन किसी से भी साझा ना करें क्योंकि यूपीआई पिन का उपयोग सिर्फ रुपयों को भेजने के लिए किया जाता है ना कि प्राप्त करने के लिए इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 2025 में आरबीआई की स्थापना के 90 वर्ष पूरे हो रहे हैं जिसका धेय वाक्य है स्टेबिलिटी ट्रस्ट और ग्रोथ आरबीआई के ही सहायक प्रबंधक श्री विशाल बिरादर ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से ई ट्रांजैक्शन के विभिन्न माध्यम जैसे NEFT ,आरटीजीएस ,मोबाइल बैंकिंग ऐप्स ,एमपीएस,एनपीसीआई इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया l
इसी क्रम में उन्होंने भारत में भुगतान प्रणाली की यात्रा,ऑनलाइन बैंकिंग भुगतान के समय डूस एंड डोंटज़ अर्थात क्या करें और क्या ना करें के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की उन्होंने कहा कि अपने होम बैंक के ऐप्स का ही प्रयोग ऑनलाइन लेनदेन के लिए प्राथमिकता के साथ करें उन्होंने यूपीआई लाइट के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया कार्यशाला में तकनीकी सहयोग आरबीआई के ही सीनियर असिस्टेंट श्री शिरीष कुमार चौरे के द्वारा प्रदान किया गया कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों द्वारा कॉलेज परिसर में स्थित वन वाटिका में वृक्षारोपण भी किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नितेश पाल डॉ ज्योति वर्मा एवं आभार प्रदर्शन प्रोफेसर चंद्र किशोर बागमारे द्वारा किया गया कार्यशाला में विद्यार्थियों को रिजर्व बैंक की ओर से भेंट स्वरूप फाइल फोल्डर,कैप एवं लंच प्रदान किया गया कॉलेज द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे
Read Also : Betul School News – शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में आयोजित हुई पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता