Betul Samachar: रोजाना पूर्णा मेले में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
भैंसदेही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भैंसदेही जनपद की काटोल पंचायत के देवलवाड़ा पर मां पूर्णा नदी पर आयोजित मेले में रोजाना आस्था का जनसैलाब दिख रहा है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर माँ पूर्णा के दर्शनों का लाभ ले रहे है और मेला लुत्फ उठा रहे है। रविवार को पूर्णा मेले में सबसे ज्यादा भीड़ रही। यहां मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा महाराष्ट्र के हजारों श्रद्धालु पहुंच थे। इससे मेले में ऐसा लगा मानों जनसैलाब उमड़ पड़ा हो। मेले के दौरान रात्रि में रोशनी से जगमग पूर्णा स्थल श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा था। श्रद्धालुओं के लिए मेले में पहुंचने के लिए बस सेवा के अलावा विभिन्न साधनों की व्यवस्था थी। गौरतलब रहे कि माँ पूर्णा मंदिर में आने पर लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। जो अगले वर्ष मनौतियां लेकर मंदिर पहुंचते हैं, इससे मंदिर की ख्याति एवं माता पर विश्वास को देखते हुए यहां हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर मेले का आयोजन किया जाता है। जहां हजारों श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं को लेकर परिवार सहित मेले दर्शन लाभ के लिए पहुंचते हैं। मानते हैं कि माँ पूर्णा के दर्शन करने भर से संतान की प्राप्ति होती है।
मेले में अनेको प्रकार के झूले और सामग्रियों की दुकानें
पूर्णा मेले में श्रद्धालुओं के लिए अनेको प्रकार के झूले और सामग्रियों की दुकाने भी लगी है। बड़ा झूला जहां युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है, वहीं जंपिंग और छोटे झूले बच्चो को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसके अलावा मेला परिसर में साज-सज्जा, श्रंगार सामान और लजीज पकवानों की भी दुकाने लगी हुई है। घरों को सजाने के लिए यहां आकर्षक झूमर आये है। आर्टिफिशिल फूलों की मालाएं और गुलस्तों की दुकाने भी लगी है। कुछ व्यापारियों ने ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ों की दुकाने भी लगाई है।
श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग से लेकर रूकने की व्यवस्थाएं
पूर्णा मेले का आयोजन जनपद पंचायत भैंसदेही द्वारा किया जाता है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जहां पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था की गई है, वहीं रूकने, पानी, शौचालय सहित सुरक्षा के इंतजाम पुलिस विभाग ने किये है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर समय पुलिस बल के जवान तैनात रहते है। इसके अलावा एलांउस के माध्यम से श्रद्धालुओं को जागरूक भी किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के रूकने की व्यवस्था भी जनपद पंचायत द्वारा की गई है।
प्रसादी का श्रद्धालु उठा रहे लाभ
मेला प्रांगण में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोजाना भंडारा प्रसादी की भी व्यवस्था की गई है। रविराज स्टोन क्रेशर के संचालक राज धाड़से द्वारा यह भंडारा आयोजित किया जा रहा है। खासबात यह है कि यह भंडारा प्रसादी वितरण का कार्यक्रम मेला प्रारंभ होने से लेकर मेले के समापन तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर प्रसादी ग्रहण कर रहे है। बताया जाता है कि राज धाडसे द्वारा ही मेला प्रांगण में पानी की टंकी का भी विगत कई वर्ष पूर्व अपने पिता पूर्व न.प अध्यक्ष सतीश धाड़से की स्मृति मे निर्माण कराया है, जिसे भरने की जिम्मेदारी भी राज निभा रहे है। राज धाड़से द्वारा विगत कई वर्षो से भंडारा प्रसादी का वितरण किया जा रहा है।
Read Also : हर घर जल योजना को ठेकेदार और विभाग लग रहे हैं पलीता