Betul Samachar: बैतूल के गंज थाने की पुलिस ने आज (शनिवार) पिस्टल लेकर घूमते एक युवक को पकड़ा। जबकि एक अन्य फरार युवक को गिरफ्तार किया गया। यह युवक भी पिस्टल के मामले में आर्म्स एक्ट का आरोपी है। टीआई रविकांत डेहरिया ने बताया, आज (शनिवार) मुखबिर से सूचना मिली कि काली टी-शर्ट और जींस पहने एक लड़का कमर में पिस्टल बांधे पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास इंदिरा कॉलोनी में घूम रहा है। गंज थाने की पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर लड़के को पकड़ लिया। उसने अपना नाम दानिश उर्फ मुदस्सिर पुत्र शेख सलीम (19) तिलक वार्ड कोठी बाजार बताया। तलाशी लेने पर उसकी कमर में जींस में खोखा हुआ सिल्वर रंग का देशी पिस्टल मिला। जींस की जेब से एक कारतूस भी मिला। आरोपी दानिश के कब्जे से दोनों को जब्त कर उसके खिलाफ 25.27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। हथियारों सहित आरोपी पकड़ा गया
2 जून को पुलिस ने रेलवे अंडर ब्रिज बैतूल के पास एक नीले रंग की बेलनो कार में हथियारों सहित कुछ लड़कों को पकड़ा था। इस दिन कार चालक कार छोड़कर भाग गया था। कार की तलाशी लेने पर कार में तीन लड़के बैठे मिले। प्रेम उर्फ बिट्टू मटन मार्केट बैतूल को पिस्टल सहित पकड़ा गया। पुलिस ने फुलेश्वर तायवाड़े आमला थाना झल्लार और सागर राठौर भैंसदेही से एक-एक जिंदा कारतूस जब्त किया। आरोपी वाहन मालिक मोहित राठौर पिता रतन राठौर टिकारी बैतूल फरार चल रहा था। उसे आज (शनिवार) गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।