विकासखंड स्तिरीय बाल संरक्षण समिति कि विशेष पहल

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

बनाया अपना बाल संरक्षण कोष

Betul Samachar / भैसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही आवाज़ द्वारा महिला एवं बाल विकास भैसदेही से समन्वय कर जनपद पंचायत भैसदेही के सभाग्रह मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र कुमार हनोतिया के उपस्थिति मे विकासखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति कि बैठक/प्रशिक्षण किया गया, जिसमे समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे, महिला बाल विकास बैतूल के बाल संरक्षण अधिकारी विनोद इवने द्वारा समिति का उद्देश्य बताया गया एवं समिति के सभी सदस्यों ने बाल संरक्षण संबंधित योजनाओं कि जानकारी भी गयी एवं अन्य आवश्यक पहलुओं पर भी चर्चा कि गयी। आवाज़ जिला समन्वयक भूपेंद्र लोखंडे द्वारा पी. पी. टी. के माध्यम से बाल संरक्षण के सभी पहलुओं कि जानकारी दी गयी एवं बताया कि कई बार बहुत-छोटी-छोटी आवशयकता की पूर्ति ना होने पर बच्चें स्कूल मे एडमिशन नहीं लें पाते, जैसे की खापा रैयत के बच्चों का आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज नहीं होने के कारण स्कूल से वंचित थे, जिन्हे विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे सी सिंग, खापा रैयत सहायक शिक्षक रमेश कुमार भूसुमकर एवं आवाज़ से भावना मस्की द्वारा आपसी समन्वय कर उनका दाखिला स्कूल मे किया गया l

समिति द्वारा ऐसे बच्चों का चिन्हाकन कर बच्चों का दाखिला स्कूल मे करवाना चाहिए। आगे देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए विकासखंड स्तर पर सभी सदस्यों कि सहमति से बाल संरक्षण कोष बनाने हेतु निर्णय लिया गया एवं संचालन हेतु सर्वसम्मिति से एक समिति भी गठित कि गयी। कोष का उपयोग इन बच्चों कि आवश्यक आवश्यकताओ कि पूर्ति के लिए किया जायेगा जैसे भरण – पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य । बैठक मे बताया कि अस्थायी ड्राप-आउट बच्चों की जानकारी श्रम विभाग को देना चाहिए ताकि समय रहते बच्चों को सही दिशा दिखा सके अन्यथा बच्चें बाल श्रम मे लिप्त हो जाते हैं। खंड चिकत्सा अधिकारी भैसदेही डॉ. स्वाति बरखेड़े द्वारा पॉक्सो एक्ट की जानकारी बालिकाओं के साथ -साथ पुरुष वर्ग को भी देने हेतु सुझाव दिया गया।

Read Also – Betul News Today : राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बैतूल जिले के छात्र सम्मिलित

प्रशिक्षण/बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र सिंह ठाकुर, खंड पंचायत अधिकारी रितेश कावडकर, महिला बाल विकास से परियोजना अधिकारी उषा मसीह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे. सी. सींग, थाना प्रभारी भैसदेही नीरज पाल, खोमई सरपंच मंगेश सरियाम सहित अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे। आवाज़ से विनीत धोटेकर, संगीता लिखितकर उपस्थित रहे।

Leave a Comment