Betul Samachar / भीमपुर (मनीष राठौर) :- राष्ट्रीय पेसा दिवस महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम पंचायत बटकी ग्रामसभा में राष्ट्रीय पेसा दिवस महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर माननीय अतिथियों के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय पेसा दिवस महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई मोबीलाइजर समाजसेवी लवकेश मोरसे के द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन कराया गया। इसके पश्चात् उद्बबोधन सत्र में स्वागत उद्बबोधन श्री शंकर चौहान पेसा विकासखण्ड समन्वयक जनपद पंचायत भीमपुर के द्वारा दिया गया। जिसमें पेसा नियम की प्रस्तावना और जानकारी सांझा किया गया और पेसा नियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु धरातल पर सक्रियता के साथ लागू कर जनजातीय समाज की गौरवशाली इतिहास और प्राचीन सभ्यताओं में धार्मिक संस्कृति ,रुढ़ि परंपरागत रीति-रिवाजो बोली, भाषा को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया गया।
तत्पश्चात नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष श्रीमती ऊषा नीलकमल ढिकारे के द्वारा पेसा नियम को ग्राम सभा स्तर पर प्रचार प्रसार कर मजबूत करने के लिए ग्रामीण जनसमुदायों को संबोधित किया। इसके पश्चात् श्री गुरुदीप सिंह सलूजा ऊर्फ टीटू सरदार जी के द्वारा गोंडी पेसा दिवस महोत्सव एवं सुशासन सप्ताह पर विस्तार से जानकारी साझा किया राष्ट्रीय पेसा दिवस महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा गांव में रैली निकाली गई पेसा महोत्सव कार्यक्रम सी ई ओ अभीषेक वर्मा के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत भीमपुर के समस्त 54 ग्राम पंचायतो में आयोजित हुआ ग्राम पंचायत बटकी में कार्यक्रम का संचालन लवकेश मोर्से के द्वारा किया गया संपूर्ण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड भीमपुर की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा का विशेष सहयोग रहा जिसमें उपस्थित ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती चंद्रावती मर्सकोले,सचिव श्री दिपेलाल उईके, प्रभारी सचिव श्री रघुनाथ ठाकरे सहायक सचिव श्री किशोरीलाल मर्सकोले शिवप्रसाद कवड़े कलीराम इवने श्यामलाल मार्शकोले फत्तू वटके पतिराम सलामे मिलाप सलामे जागेश्वर सलामे आंगनवाडी कार्यकर्ता सेवंती तानेकर शांति उईके आशा सुखवंती उईके एएनएम सुनीता चौहान सी एच ओ सहित ग्रामीण जनसमुदाय मौजूद उपस्थित रहे l