Betul Samachar / चिचोली :- एकल अभियान द्वारा संचालित वनवासी ग्रामों में कार्यरत नवीन आचार्य का 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग 18 दिसंबर से प्रारंभ है यह अभ्यास वर्ग बैतूल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम जीन के सामुदायिक भवन में आयोजित किया जा रहा है इस नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग में शाहपुर, बैतूल ,आमला ,भैसदेही और घोडाडोंगरी विकासखंड के नवीन आचार्य शामिल है। नवीन आचार्य को अभ्यास वर्ग में पंचमुखी शिक्षा में प्रथम शिक्षा प्राथमिक है जिसके अंतर्गत सात विषयों को विस्तार से समझाया गया जिसमें हिंदी भाषा, गणित ,सामाजिक विज्ञान, स्वास्थ्य शारीरिक संस्कार और हस्तशिल्प , बच्चों को खेलकूद योगासन एवं हाथों की कला को निखार कर प्रतिभा को लाना और बच्चे को 3 घंटे किस तरह पढ़ना है यह अभ्यास वर्ग में परीक्षण में बताया जा रहा है अभ्यास वर्ग मे आठवें दिन संच के अतिथियो मार्गदर्शन प्राप्त हुआ क्षेत्रीय जनपद सदस्य मुकुंदराव धोटे ने अपने उद्बोधन में बताया कि एकल अभियान के द्वारा समाज को स्वालंबी बनाने का काम हो रहा है आप सभी एकल अभियान से जुड़कर एकल आचार्य बनने जा रहे हैं और राष्ट्र निर्माण में सहभागिता की भूमिका निभाएंगे इस दौरान उपसरपंच होलक दरवाई , सामाजिक कार्यकर्ता राजू पोटफोडे , संतोष धुर्वे ,राजेंद्र दुबे संच समिति अध्यक्ष सुरेंद्र बावने ,संतोष वागद्रे ,हेमराज उईके ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम में अभियान प्रशिक्षक सुरेश धुर्वे, सोनू यादव शारीरिक एवं खेलकूद प्रमुख अचल व्यास, प्रशिक्षक अल्केश बिसिदंरे , एवं बड़ी संख्या में नवीन आचार्य उपस्थित थे l
Read Also : जानकारी नहीं देने एवं मनमर्जी चलाने से आहत होकर, लोक निर्माण समिति सभापति जयप्रकाश राठौर ने दिया इस्तीफा