Betul Samachar: एक तरफ सरकार बेहतर विद्युत आपूर्ति का दावा कर रही तो दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में हाल बेहाल है विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगली के कुदरती खेडा मे बीते दस दिनो से बिजली का ट्रांसफार्मर जला हुआ है लेकिन ग्रामीणों के बार-बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक खराब ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है ऐसे में शाम होते ही पूरे गांव में अंधेरा छा जाता है गाँव के रामलाल धुर्वे, कमल नागले , देवकी चंदेलकर ,मधुराज विश्वकर्मा, कंचन मालवीय, पवन चौरसिया सरिता गुल्लारे ने बताया कि कुदरती खेड़ा के पास में लगे ट्रांसफार्मर 10 दिनों से जला पड़ा है जिसके जिसे अभी तक बदल नहीं गया है ग्रामीणों का विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश पनप है ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफर बदलने की मांग की है।
Read Also : Betul Ki Khabar – भवसागर पार करने हेतु ईश्वर को चित्त में धारण करना आवश्यक : पंडित गोविंद महाराज