शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही द्वारा चलाया जा रहा है अभियान
Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही द्वारा मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान प्रारंभ किया गया है। प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूलों का भ्रमण कर विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया, महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं, विषय चयन आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालेगांव एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयग्राम का भ्रमण किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ उमेश कुमार चरपे, डॉ नीलिमा धाकड़, श्री रविन्द्र सिंह शाक्यवार एवं श्रीमती संगीता बामने ने इन विद्यालयों का भ्रमण कर विद्यार्थियों को महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया से अवगत कराया। विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत मेजर , माइनर, ओपन इलेक्टिव विषयों एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही महाविद्यालय में संचालित शासन की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं तथा अन्य गतिविधियों के संबंध में भी जागरूक किया गया।
Read Also : कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत कॉलेज का दल पहुंचा विद्यार्थियों के बीच
प्राचार्य डॉ दवंडे ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के अन्य हायर सेकेंडरी स्कूलों में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना तथा प्रवेश प्रक्रिया से अवगत कराना है।