Betul Samachar : दूज का मेला एक नही तीन दिनों का लगेगा परिषद बैठक में हुये महवपूर्ण निर्णय

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar :- घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में आज परिषद की साधारण सम्मेलन क्र. 10 बैठक आहूत की गई थी जिसमे महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये बैठक में परिषद की अध्यक्ष मीरावंती नंदकिशोर उइके एवं उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा अध्यक्षता में सम्पन्न कराई गयीं इसमे प्रमुख रूप से सीएमओ के.एस. उइके उपस्थित रहे बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय में गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय एवं 25 जनवरी को नगर के सभी स्कूल के बच्चो का सांस्कृतिक प्रोग्राम कराने का निर्णय लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय में होली के बाद प्रति वर्ष अनुसार लगने वाले दूज के मेले को एक नही अब तीन दिन का करने का निर्णय लिया गया l

Read Also : दूसरे दिन भी चोरो ने सुने मकान को बनाया निशाना 7 तोला सोना के जेवर पार

साप्ताहिक बाजार की नीलामी को अगली बैठक में लेने का निर्णय भी लिया गया कुछ वार्डो में कार्यो की स्वकृति दी गयी है एवं आखरी में अन्य कुछ महत्वपूर्ण निर्णय में इंजीनियर पंकज धुर्वे का अतिरिक्त चार्ज हटा स्थाई रूप से घोड़ाडोंगरी परिषद करने का निर्णय एवं स्ट्रीट लाइट जो कि डिवाडर में लग रही है Betul Samachar उसे आगे और बढ़ाते हुये पुलिस चौकी से शालीढाना नदी तक एवं घाराखोह नदी से रानीपुर जोड़ तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया वही नल कनेक्शन का चार्ज कम करने लिए उचित कार्यवाही करने का जनता हित के लिए महत्वपूर्ण निर्णय नगर परिषद की बैठक मे लिया गया बैठक में मुख्य रूप से सभापति कविता महाले योगेश कवडे राहुल इवने पार्षद महेंद्र सिंग धुर्वे सुरेंद्र चौहान राकेश नानकर सविता पठारीया नीतू सोनी नेहा उइके मुकेश मेश्राम एवं स्टाफ के ओम पवार अंकुर तेलकर उपस्थित रहे।

Leave a Comment