Betul Samachar: बारिश के पानी से हो रही समस्या का समाधान करें पंचायत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: मुलताई विकासखंड के हेटी गांव में रविवार रात को हुई भारी बारिश के बाद कई ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया है। हालात ये हैं कि घरों में घुटनों तक पानी भर गया है और ग्रामीण पानी को घर से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हर बार बारिश में पानी घरों में घुस जाता है। इस समस्या से कई बार पंचायत को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। हेटी निवासी दीपक तायवाड़े ने बताया कि उनका परिवार कल रात से सोया नहीं है। उनके परिवार के सदस्य घर में घुसे पानी को साफ कर रहे हैं। सुबह होने के बाद भी घर में भरा पानी खाली नहीं हो पाया है, क्योंकि लगातार बारिश के बाद पानी घर में घुस गया था और उनके पास रहने और खाने का कोई ठिकाना नहीं है। गांव के कई अन्य घरों में भी बारिश का पानी घुस गया

Leave a Comment