Betul Samachar : 1975 से 2025 तक एक ही स्थान पर होगा सातवां विष्णुमहायज्ञ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

विष्णु महायज्ञ में हजारों की संख्या में आएंगे श्रद्धालु

Betul Samachar / आठनेर :- आठनेर विकासखंड की ग्राम पंचायत बाकुड में 3 फरवरी 2025 दिन सोमवार सुबह 11:00 से कलश यात्रा दिनांक 4 फरवरी 2025 सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रति दिवस यज्ञ पूजन दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक एवं शाम 8:00 बजे से 11:00 बजे तक कथा प्रवचन 11 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को पूर्ण आहुति महाप्रसाद का आयोजन होगा l

इस संबंध में डॉक्टर विद्यानंद वागद्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि सन 1975 में विष्णु महायज्ञ के 50 वर्ष स्वर्ण जयंती होने पर समस्त ग्राम एवं क्षेत्रवासियों का हार्दिक अभिनंदन बसंत पंचमी के पावन अवसर पर यह सौभाग्य पुनः आठनेर विकासखंड, वासियों के लिए आया है की पांच कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ 3 फरवरी से प्रारंभ होगा श्री वागद्वे,ने बताया कि 1975 में पहला यज्ञ विष्णु महाज्ञय हुआ था वहीं 19 79 दूसरा यज्ञ श्री राम यज्ञ हुआ था 1992 में तीसरा यज्ञ श्रीराम यज्ञ हुआ था 1996 में चौथा यज्ञ विष्णु महायज्ञ हुआ था 2006 में पांचवा यज्ञ पांच भागवत पुराण पंच यज्ञ ऐसे कुल पांच यज्ञ श्री पट्टी बाबा जी द्वारा ही संपन्न किए गए थे वहीं हुआ था 2015 में छटवा महायज्ञ श्री राम यज्ञ हुआ था 2025 में सातवां महायज्ञ विष्णु महायज्ञ होगा l

श्री वागद्वे ने पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि 1975 1979 1992 1996 2006 पांचवा यज्ञ पंच भागवत पुराणश्री श्री 1008 भट्टी वाले बाबा के मार्गदर्शन में हुए एवं 2015 में छटवा यज्ञ श्री राम यज्ञ 2025 में सातवां यज्ञ विष्णु महायज्ञ रामनिवास दास बाबा अयोध्या के सानिध्य में संपन्न होगा श्रीवागदे,ने बताया कि बाकुड मुख्यबस स्टैंड पर यह 50 वर्षों से यज्ञ स्थान एवं यज्ञ कुंडो का भी स्थान वहीं पर रहता है वही इस गुंडो को एवं इस खेत को व्यवस्थित रखने खेत मालिक पुरुषोत्तम पटेल के लिए भी अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है जब भी पहले यज्ञ को आज 50 वर्षों का समय बीत गया है परंतु वह खेत वह जगह वह कुंड आज भी यथा स्थान पर खेत मालिक द्वारा रखे गए हैं l

हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया 76 वाँ गणतंत्र दिवस -तिरंगे को दी सलामी

जहां पर 1975 से यज्ञ होते आ रहे हैं बड़े सौभाग्य की बात है की भगवान विष्णु श्री हरि भगवान राम अपना स्वयं का यज्ञ अपनी स्वयं की ही इस स्थान पर 1975 से 2025 50 वर्ष पूर्ण हो रहे है और इस स्वर्ण जयंती काल में बाकुड़वासियों के लिए यह एक बहुत ही सौभाग्य का पल और अवसर आया है कि वह जगह वह स्थान आज भी यथा स्थिति बना हुआ है ऐसा बहुत कम देखने में आता है कि जब एक स्थान पर कोई कार्यक्रम आयोजित होते हैं उसे स्थान पर इतने लंबे समय बाद 50 वर्षों बाद भी कोई निर्माण कार्य आदि नहीं होना और उसी स्थान पर 2025 का यज्ञ होना यह बाकुड़ वासियो के लिए बहुत ही हर्ष एवं सौभाग्य का विषय बना हुआ है l

श्री वागद्वे,ने बताया कि सभी ग्राम बाकुड़वासी सातनेर वासी एवं आसपास के सभी ग्रामों से सभी लोग यहां आकर यज्ञ की पूर्ण तैयारी कर रहे हैं तैयारी अपने अंतिम दौर में चल रही है 3 फरवरी से कार्यक्रम का आयोजन बाबा रामनिवास दास अयोध्या निवासी के निर्देशन में प्रारंभ हो जाएगा यज्ञ आचार्य कृष्णा पांडे जी प्रवक्ता अंबुज दास जी महाराज रामायणी प्रवक्ता मानस कोकिला जया देवी जी प्रवक्ता सुश्री आरती दीदी वैष्णव यह सभी इस विष्णु महायज्ञ में उपस्थित रहेंगे और उनकी अमृत वचनों का सभी को लाभ मिलेगा उनके मुखारविंद से विष्णु महापुराण संपन्न होगा l

Leave a Comment