Betul Samachar : एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में संगीत के सुरों से सजी महफिल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

नगर परिषद एवं शासकीय महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम

Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) : राष्ट्र के महापर्व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर के ऐतिहासिक रंगमंच गांधीधाम बाजार चौक भैंसदेही मैं रात्रि कालीन समय में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के आयोजन में देशभक्ति गीतों के साथ विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति आयोजित की गई कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, उपाध्यक्ष श्रीमति कुसुम सिह किलेदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रीना सिंह राठौर, एवं समस्त पार्षदगण के मार्गदर्शन कार्यक्रम के अतिथि पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर, नवयुवक दुर्गा रामलीला मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता पंडित संजय तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश पाल, भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप घोरे, महाविद्यालय प्राचार्य जितेंद्र दवडे, रामलीला मंडल संरक्षक रमेश तिवारी, अरुण तिवारी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्वलन माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई l

Read Also : दिव्यांग बच्चों का चिकित्सीय मूल्यांकन एवं उपकरण चिन्हाकन शिविर संपन्न

सरस्वती वंदना नामदेव अतुलकर द्वारा सुरमई प्रस्तुत की गई शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए आदिवासी कन्या अंग्रेजी छात्रावास आश्रम शाला के आदिवासी लोक नृत्य में सब का मन मोह लिया राष्ट्रभक्ति गीत अनिल मालवीय, कैलाश सोनी, अनिल सिंह ठाकुर, संजय तिवारी, शांतनु सोनी, प्रोफेसर यजेंद्र धोटे, जितेंद्र दवडे तथा अन्य स्थानीय कलाकारो द्वारा सुरमई गीतों से संगीत की महफिल को सजाया कार्यक्रम का सफल मां संचालन योगेश सोनी, नरेंद्र सोनी द्वारा किया गया।

Leave a Comment