दिव्यांग बच्चों का चिकित्सीय मूल्यांकन एवं उपकरण चिन्हाकन शिविर संपन्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा मंगलवार को एलमिको टीम जबलपुर तथा जिला मेडिकल बोर्ड बैतूल के सहयोग से विकासखंड के दिव्यांग छात्रों का चिकित्सीय मूल्यांकन एवं उपकरण चिन्हाकन शिविर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसदेही मे आयोजित किया गया, जिला मेडिकल बोर्ड से मानसिक रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं एलमिकोमी टीम जबलपुर के डॉक्टरों द्वारा 165 दिव्यांग छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं मुल्यांकन किया गया l

Betul Samachar : शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल आठनेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विकासखंड के आईडी प्रभारी संजय सूर्यवंशी ने बताया कि शिविर में 36 बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए तथा 34 दिव्यांग बच्चों को निशुल्क उपकरण हेतु चिन्हित किया गया l जनपद शिक्षा केंद्र की ओर से शिविर में आए दिव्यांग बच्चों हेतु भोजन की व्यवस्था की गई तथा उन्हें परिवहन राशि दी गई l शिविर को सफल बनाने में जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी (आईडी) वीरेंद्र परिहार, बीआरसी सुखदेव धोटे, बीएसी श्रीराम भुस्कुटे, हरीराम उईके, दिनेश चितकारे, एमआरसी गजेश मोहबे, कमलेश नरवरे, जितेंद्र देशमुख ,रितेश वागदरे, मोहम्मद शाकिर सिद्दीकी जन शिक्षक दशरथ बरडे, मुकेश राठौर, सुनील कारें, सूरज राठौड़, रतनलाल बारसकर रघुनाथ ईडपाचे, सुनील जायसवाल, आरके साहू, दिलीप बारस्कर, रमेश धोटे, विजय पवार आदि का सराहनीय योगदान रहा l

Leave a Comment