Betul Samachar : गुरूसाहब मंदिर की भूमि पर 50 लाख से होगा सामुदायिक भवन निर्माण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

विधायक के प्रयासों से नगर में 2 सामुदायिक भवनों का आम लोगों को मिलेगा लाभ

विधायक के प्रयासों से दो सामुदायिक भवनों का निर्माण

Betul Samachar / मुलताई :- नगर में निर्धन एवं मध्यम वर्ग को छोटे छोटे कार्यक्रमों के लिए मंहगे एवं बड़े मैरिज लान बुक करना पड़ता था लेकिन ऐसे कार्यक्रमों के लिए विधायक चंद्रशेखर देशमुख के प्रयासों से मुख्यमंत्री स्वेच्छा निधि के तहत दो बड़े सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाएगा जिससे लोगों को सहुलियत मिलेगी। विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने बताया कि विवेकानंद वार्ड में गुरूसाहब मंदिर के बाजू में प्राथमिक शाला को डिस्मेंटल करने के बाद जगह खाली पड़ी थी जिस पर आसपास के रहवासियों द्वारा लंबे समय से सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की जा रही थी। Betul Samachar उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री स्वेच्छा निधि के माध्यम से 50 लाख की लागत से उक्त स्थल पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा जिससे आसपास के लोगों के सामाजिक कार्य संपन्न हो सकेगें। बताया जा रहा है कि उक्त भूमि लगभग 50 वर्ष पूर्व सोनी समाज के द्वारा नगर पालिका को स्कूल के लिए दान में दी गई थी। जिसके बाद गुरूधर्मदास प्राथमिक शाला का निर्माण हुआ था। समय के साथ साथ स्कूल के जीर्ण शीर्ण होने पर उसे क्षतिग्रस्त घोषित कर पीडब्ल्यूडी द्वारा गिरा दिया गया था तब से भूमि खाली पड़ी हुई है। खाली भूमि पर लंबे समय से सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की जा रही थी जिसके बाद विधायक देशमुख के प्रयासों से अब भवन का निर्माण होगा।

सेवाभावी युवकों ने बीमार बेसहारा गाय का किया उपचार

शीतला माता मंदिर में पास बनेगा सामुदायिक भवन

इधर विवेकानंद वार्ड में ही शीतला माता मंदिर के पास रिक्त पड़ी भूमि पर भी 50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। विधायक देशमुख ने बताया कि शीतला माता मंदिर में विभिन्न आयोजन होते रहते हैं जिसके लिए मंदिर के पास की रिक्त भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की जा रही थी। मांग के दृष्टिगत उक्त भूमि पर भी सामुदायिक • भवन का निर्माण किया जाएगा ताकि उक्त भवन में विभिन्न धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम संपन्न हो सकेंगे।

Leave a Comment