विद्यार्थियों ने किया जल परीक्षण प्रयोगशाला का भ्रमण, जल परीक्षण की विधि सीखी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल परीक्षण प्रयोगशाला भैंसदेही का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शैक्षणिक भ्रमण में पी एच ई प्रयोगशाला के केमिस्ट श्री विशाल डोंगरे द्वारा विद्यार्थियों को जल परीक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया। उन्होंने जल के विभिन्न नमूनों को लेकर भौतिक एवं रासायनिक परीक्षण के बारे में बताया। उन्होंने जल की कठोरता, जल का पी एच मान, टी. डी. एस., टर्बिडिटी, कंडक्टिविटी आदि पैरामीटर पर विद्यार्थियों को प्रायोगिक जानकारी प्रदान किया। उन्होंने बताया कि पीने योग्य जल का पी एच मान 6.5 से लेकर 8 के बीच होता है।

Breaking News : नव विवाहिता का पेड़ पर लटका मिला शव, परिजनों ने प्रताड़ना का लगाया आरोप

जल में उपस्थित कैल्शियम और मैग्नीशियम आयन की मात्रा जल की कठोरता को दर्शाते हैं। अनुमापन विधि का प्रयोग करके जल की कठोरता को कम किया जा सकता है। इस भ्रमण कार्यक्रम में रसायन शास्त्र विभाग से डॉ हेमेश्वरी डढोरे, श्रीमती मोनिका मोहने, सुश्री अंजु उइके एवं प्राणी शास्त्र विभाग से श्री के.आर. कुशवाहा मौजूद रहे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रायोगिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के भ्रमण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं।

Leave a Comment